डीएनए हिंदी: आईपीएल के मंच के जरिए इंडिया का क्रिकेट टैलेंट दुनियाभर को अपनी प्रतिभा दिखाता नजर आ रहा है. एक ऐसा ही टैलेंट आईपीएल के 28 वें मैच में देखने को मिला. पंजाब किंग्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में सन राइजर्स के गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से चकित कर दिया. उमरान ने 20वें ओवर की दूसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर विकेट चटकाकर सुर्खियां बटोर लीं.
उमरान मलिक ने आईपीएल में 20वें ओवर में मेडन फेंकने वाले चौथे गेंदबाज भी बन गए. 2008 में इरफान पठान, 2009 में लसिथ मलिंगा और 2017 में जयदेव उनादकट ने 20वां ओवर मेडन फेंका था. उमरान ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उन्होंने जितेश शर्मा को आठवें, ओडियन स्मिथ को 19वें ओवर की दूसरी, राहुल चाहर को चौथी और वैभव अरोड़ा को पांचवीं गेंद पर आउट किया.
उमरान की शानदार गेंदबाजी से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) मुरीद हो गए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, हमें उसे भारतीय टीम में शामिल करने की जरूरत है. क्या विलक्षण प्रतिभा है. समय रहते उसकी प्रतिभा का फायदा उठाओ. उसे टेस्ट मैच ग्रीनटॉप पिच पर गेंदबाजी के लिए इंग्लैंड ले जाएं. वह और बुमराह एक साथ गेंदबाजी करेंगे तो अंग्रेजों को डर लगेगा.
We need him in India colours asap. What a phenomenal talent. Blood him before he burns out! Take him to England for the Test match greentop. He and Bumrah bowling in tandem will terrify the Angrez! #UmranMalik https://t.co/T7yLb1JapM
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 17, 2022
कौन हैं उमरान मलिक?
22 साल के उमरान मलिक जम्मू-कश्मीर के तेज गेंजबाज हैं. तीन फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 7, लिस्ट ए के एक मैच में 1 और टी 20 के 13 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं. उमरान 150 से ज्यादा की स्पीड से गेंद कराते हैं.
IPL 2022: क्या 6 हार के बाद Mumbai Indians प्लेऑफ में कर सकती है क्वालिफाई? जानिए समीकरण
सन राइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया है. उमरान ने अपनी फास्ट बॉलिंग से फैन्स के साथ दुनियाभर के दिग्गजों को भी मुरीद किया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने उनकी तारीफ की है. उमरान ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. उमरान ने श्रेयस अय्यर को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया था.
IPL 2022: मुंबई इंडियंस की छठी हार पर RR के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा ने कह दी बड़ी बात
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022: उमरान मलिक की गेंदबाजी के मुरीद हुए शशि थरूर, बोले- इंग्लैंड ले जाओ...