डीएनए हिंदी: पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) की तूफानी पारी ने क्रिकेट फैंस को दीवाना बना दिया. आखिरी दो गेंदों में जब टीम को 12 रन जरूरत थी तब गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने दो गेंदों में दो छक्के ठोक दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए.
तेवतिया की तूफानी पारी ने कई लोगों को दीवाना बना दिया. इसमें पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह, माइकल वॉन और एक्टर रणवीर सिंह शामिल रहे. तेवतिया की तूफानी पारी पर युवराज सिंह ने कहा, नाम तो सुना होगा. ना ना तेवतिया ना...वाह क्या खिलाड़ी है और नेहरा जी की स्माइल ऑफ साइड, वाह क्या शानदार मैच है.
PBKS VS GT: दो गेंदों में बनाने थे 12 रन, तेवतिया ने कैसे पलट दी बाजी? देखें Video
Naam tu suna hoga !! @rahultewatia02 na na tawatiya naaa😂😂😂 what a player ! Aur nehra ji ki smile off side 😁😁😁 what a game !! #IPL2022 at its best #GTvsPBKS
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 8, 2022
वहीं एक्टर रणवीर सिंह के मानो इस थ्रिल को देखकर रौंगटे खड़े हो गए हों. उन्होंने सिर्फ इतना ही लिखा, तेवतिया!!!!!!!!!!!!!!!!! तेवतिया!!!!!! ओह माय गॉड वाट....
TEWATIA !!!!!!! TEWATIA !!!!!!!!!! OH MY GOHDDDDWhaaaaaaaaaaaaaaat !!!! 🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯 #GTvsPBKS
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 8, 2022
तेवतिया ने कुल 3 गेंद खेलीं और 433 की स्ट्राइक रेट से 13 रन ठोके. उन्होंने आखिरी गेंदों में टीम को शानदार जीत दिलाकर सुर्खियां बटोर लीं. 28 साल के राहुल तेवतिया घरेलू क्रिकेट में हरियाणा और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. वह एक ऑलराउंडर की पहचान रखते हैं.
IPL 2022 में इस बल्लेबाज को रोकना हुआ मुश्किल, 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से ठोक रहा रन
लखनऊ के खिलाफ भी खेली धमाकेदार पारी
आईपीएल 2022 में तेवतिया अनस्टॉपेबल होते जा रहे हैं. इससे पहले राहुल तेवतिया ने लखनऊ के खिलाफ भी धमाकेदार पारी खेली थी. उन्होंने 24 गेंदों में नाबाद 40 रन ठोक टीम को शानदार जीत दिलाई थी. तेवतिया ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के ठोके थे. तेवतिया एक के बाद एक शानदार मैच विनिंग पारी खेलकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.
वो कौनसा मैच था जिसके बाद खिलाड़ी ने Yuzvendra Chahal को बालकनी से लटका दिया?
सहवाग ने Yuzvendra से कहा- उस खिलाड़ी का नाम बताओ, जिसने तुम्हें बालकनी से लटकाया
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022: युवराज सिंह, रणवीर सिंह...Rahul Tewatia की तूफानी पारी ने सबको बनाया दीवाना