डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए नीलामी 12 और 13 फरवरी को होगी इससे पहले क्रिकेटर्स को अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया है. इस बीच खबर है कि कई ऐसे विदेशी क्रिकेटरों ने टी 20 लीग में खेलने के लिए रुचि दिखाई है जिन्होंने पिछले साल इस लीग से नाम वापस ले लिया था. मिशेल स्टार्क और जो रूट के बाद अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) पिछले संस्करण से हटने के बाद आईपीएल 2022 में हिस्सा लेना चाहते हैं. वुड ने कहा, "मैं इस समय नीलामी में हूं."
उन्होंने आगे कहा, इस साल मैं नीलामी में रहूंगा. मैं विश्व कप के लिए तत्पर हूं और आईपीएल से कुछ सीख सकता हूं. यदि मैं खुद को दबाव की स्थिति में डाल सकता हूं और साल के अंत तक बेहतर हो सकता हूं तो मेरे करियर के लिए यह अच्छा होगा.
वह इससे पहले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेले थे. कहा जा रहा है कि एशेज में अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें नीलामी में निश्चित रूप से चुन लिया जाएगा. वुड ने 2018 में सीएसके की ओर से खेलते हुए सिर्फ एक मैच खेला जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 49 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले सके.
अंतिम फैसला बाकी
हालांकि वुड ने बायो बबल की थकान के बारे में कहा, यह सिर्फ घर से दूर समय है. उन्होंने अपने अंतिम निर्णय के बारे में कहा, मैंने ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज परिवार से दूर रहकर खेली है खासकर क्रिसमस के आसपास यह काफी कठिन रहा है इसलिए मुझे देखना होगा कि परिवार की स्थिति कैसी बनती है.
आईपीएल नीलामी के लिए होने वाले एंट्री पेपरवर्क की समय सीमा एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि बायो-बबल प्रतिबंधों के बीच अपना नाम रखा जाए या नहीं.
बोर्ड का कहना है कि खिलाड़ियों की सूची भेजने के लिए हमने एक महीने पहले अपने पार्टनर बोर्ड्स से संपर्क किया था. हम उम्मीद करते हैं कि वे 17 जनवरी तक खिलाड़ियों की सूची भेज देंगे.
इस बार हमें 1000 से अधिक खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की उम्मीद है लेकिन उनमें से केवल 250 ही नीलामी में होंगे. जनवरी के अंत तक नाम जारी कर दिए जाएंगे. अंतिम सूची दो नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ द्वारा 22 जनवरी तक अपने तीन खिलाड़ियों के चयन की घोषणा के बाद जारी की जाएगी.
- Log in to post comments
मार्क वुड, जोए रूट और मिशेल स्टार्क की आईपीएल में होगी वापसी