डीएनए हिंदी: दक्षिण अफ्रीका के अंडर-19 स्टार डेवाल्ड ब्रेविस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 23वें मैच में जहां अपनी तूफानी पारी से सुर्खियां बटोरीं वहीं दूसरी ओर उन्होंने गजब की फील्डिंग कर क्रिकेटप्रेमियों की वाहवाही लूट ली. मुंबई इंडियंस की ओर से डेवाल्ड इस मैच के हीरो रहे. उन्होंने शिखर धवन का कैच लेने के लिए बाउंड्री लाइन पर सुपरमैन की तरह छलांग लगाई. वह रॉकेट की गति से गेंद पर लपके लेकिन कैच नहीं ले पाए. हालांकि उनका यह प्रयास इतना शानदार था कि कमेंटेटर भी 'वाओ' कहने से नहीं चूके.
ठोके 49 रन
Baby AB की शानदार फील्डिंग का यह नौवें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला जब शिखर धवन ने मुरुगन अश्विन की गेंद पर स्क्वायर लेग पर बड़ा शॉट लगाया. डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे ब्रेविस अपनी बाईं ओर दौड़े और गेंद को पकड़ने के लिए पूरी लंबाई में डाइव लगा दी लेकिन यह कैच उनके हाथ से फिसल गया. सीमा रेखा के ऊपर छक्का लग गया. जैसे ही ब्रेविस उठे, उनके साथी जयदेव उनादकट ने उनकी पीठ थपथपाई और उनकी फील्डिंग की सराहना की. इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया और तीसरे नंबर पर उतरकर 25 गेंदों में कुल 49 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जमाए.
लड़की ने लिखा- आरसीबी को IPL ट्रॉफी नहीं, तब तक शादी नहीं...अमित मिश्रा के कमेंट ने लूटी महफिल
— Maqbool (@im_maqbool) April 13, 2022
धवन ने जड़े 70 रन
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पीबीकेएस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल और उनके सलामी जोड़ीदार शिखर धवन ने पारी की शानदार शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की. अग्रवाल ने 10वें ओवर में मुरुगन अश्विन के हाथों अपना विकेट गंवाने से पहले अपना 12वां आईपीएल अर्धशतक बनाया. उन्होंने 50 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
यह भी पढ़ें: IPL में छक्के ठोक हार्दिक पांड्या ने बनाया रिकॉर्ड, देखें List
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022: शिखर धवन का कैच पकड़ने के लिए रॉकेट बन गए Baby AB