डीएनए हिंदी: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेले गए मैच में एमआई को हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एमआई को 4 विकेट से शिकस्त दी. मुंबई इंडियंस के कप्तान इस मैच की हार को भूलने की कोशिश करते इससे पहले ही उनपर जुर्माना लगा दिया गया. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
MI vs DC: ड्रॉप हुआ कैच तो फिसल गया मैच, मुंबई इंडियंस को रहेगा इसका अफसोस
आईपीएल ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, मुंबई इंडियंस पर 27 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया है. ओवर गति से जुड़ा यह टीम का पहला अपराध है इसलिए एमआई के कप्तान रोहित शर्मा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है.
IPL 2022: कुलदीप और उमेश की शानदार गेंदबाजी पर Virender Sehwag ने किया मजेदार कमेंट
कुलदीप का कमबैक
दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार कमबैक करते हुए 4 ओवर में महज 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए. कुलदीप ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को 41, अनमोलप्रीत सिंह को 8 और कीरोन पोलार्ड को महज 3 रन पर आउट कर दिया.
MI vs DC: अक्षर पटेल और ललित यादव के तूफान में उड़े MI के गेंदबाज, DC की धमाकेदार जीत
मुंबई की टीम का अगला मुकाबला 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा. निश्चित तौर पर इस मैच से एमआई की टीम जीत की वापसी करना चाहेगी. देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम इस मैच में क्या कमाल करती है.
CSK vs KKR: पहले मैच में करारी हार के बाद सीएसके के कप्तान Ravindra Jadeja ने दिया यह बयान
- Log in to post comments
Rohit Sharma पर क्यों लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना?