डीएनए हिंदी: आईपीएल के इस सीजन में भी मुंबई इंडियंस के लिए अर्जुन तेंदुलकर को इस साल भी डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है. 2 सीजन और 27 मैच से बेंच पर इंतजार कर रहे अर्जुन को रोहित शर्मा ने आज दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में भी मौका नहीं दिया है. यह इस सीजन में मुंबई इंडियंस का आखिरी मैच है.
IPL 2023 तक बढ़ा इंतजार
अब देखना है कि आईपीएल में उन्हें कब मौका मिलता है. ऐसा लगता है कि डेब्यू के लिए उन्हें IPL 2023 तक का इंतजार करना होगा. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में उन्हें खरीदा था और इस सीजन में भी खरीदा लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई की टीम में डेवाल्ड ब्रेविस और रितिक शोकीन की जगह ट्रिस्टान स्टब्स और संजय यादव को शामिल किया गया है. वहीं दिल्ली टीम में पृथ्वी साव की टायफाइड से उबरने के बाद वापसी हुई है.
यह भी पढे़ं: IPL 2022 Sunil Gavaskar Controversy: हेटमायर की पत्नी पर दिए बयान पर बवाल
Social Media पर ट्रेंड कर रहे अर्जुन
पिछले मैच के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अर्जुन को आखिरी मुकाबले में डेब्यू का मौका मिलेगा. अब सोशल मीडिया पर अर्जुन जमकर ट्रेंड हो रहे हैं. कुछ लोग मीम्स बना रहे हैं तो कुछ दुख जता रहे हैं.
आज के मैच से पहले उन्हें नेट में भी देखा गया था और माना जा रहा था कि उन्हें मौका जरूर मिलेगा. हालांकि, अब तक न तो कप्तान और न ही टीम की तरफ से उन्हें मौका नहीं दिए जाने के बारे में कुछ ठोस वजह बताई है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में RR ने CSK को दी शिकस्त, प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2022 Arjun Tendulkar को इस सीजन में भी नहीं मिला मौका, डेब्यू के लिए बढ़ा एक साल का इंतजार