डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2022 के 33वें मुकाबले में दोनों टीमों ने अपनी टीम में अहम बदलाव किए. चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां मोईन अली और क्रिस जॉर्डन की जगह ड्वेन प्रिटोरियस और मिचेल सेंटनर को शामिल किया तो वहीं मुंबई इंडियंस ने रिले मेरेडिथ, ऋतिक शौकीन और डेनियल सैम्स को टीम में एंट्री दी. रिले मेरेडिथ और ऋतिक शौकीन ने एमआई के लिए डेब्यू किया.
जहां मेरेडिथ को उनकी तेज गति के लिए टीम में लाया गया है तो वहीं शौकीन को सीएसके के बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए स्पिन यूनिट में शामिल किया गया है. हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि एमआई के लिए सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर डेब्यू कर सकते हैं लेकिन एमआई ने एक बार फिर उन्हें मौका नहीं दिया.
IPL 2022: 19 की उम्र में 175 KPH की रफ्तार से फेंकता है गेंद, CSK को मिला Adam Milne का रिप्लेसमेंट
कौन हैं ऋतिक शौकीन?
21 साल के ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) दिल्ली में जन्मे भारतीय क्रिकेटर हैं. वह एक शानदार ऑफ स्पिनर हैं. 20 सितंबर 2019 को उन्होंने इंडिया अंडर 23 के लिए लिस्ट ए डेब्यू किया था. यह मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ लखनऊ में खेला गया था. ऋतिक शौकीन ने लिस्ट ए के 8 मैचों की 8 ईनिंग्स में 8 विकेट चटकाए हैं. नवंबर 2019 में उन्हें बांग्लादेश में 2019 एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था. एमआई ने उन्हें इस साल फरवरी में आयोजित मेगा नीलामी में बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था.
Hrithik Shokeen is all set to make his debut in Blue & Gold 🤩
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 21, 2022
Paltan, send your best wishes for the youngster 👇💙#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians #MIvCSK @Hrithik14S pic.twitter.com/5CUNNqBenY
कांटे का मुकाबला
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी अहम है. एमआई जहां 6 मैचों में से 6 हार के बाद पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है तो वहीं सीएसके को 6 में से 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके नौवें स्थान पर है.
T20 world cup 2022: तो दिनेश कार्तिक खेलेंगे इंडिया-पाकिस्तान मैच?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022 MI VS CSK: कौन हैं ऋतिक शौकीन? मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर के बजाय जिसे कराया डेब्यू