डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले वानखेड़े और लखनऊ में कराए जाने को लेकर भी चर्चा चल रही थी. हालांकि, अब सभी अटकलों पर अब विराम लग गया है क्योंकि बीसीसीआई सचिव ने खुद ही इसकी पुष्टि कर दी है. 

कोलकाता में होगा प्लेऑफ
फाइनल वेन्यू के तय होने के बाद भी प्लेऑफ को लेकर स्थिति साफ हो गई है. प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद और कोलकाता में होने वाले हैं. प्लेऑफ को लेकर अटकलें थीं कि यह लखनऊ या कोलकाता में हो सकता है. आईपीएल फाइनल 29 मई को खेला जाना है. अहमदाबाद और कोलकाता के स्टेडियम आधुनिक क्रिकेटिंग सुविधाओं से लैस हैं.

लखनऊ में भी मुकाबले कराने की थी दावेदारी
सूत्रों ने बताया कि एक वर्ग का मानना ​​​​था कि आईपीएल में पहली बार लखनऊ टीम को एंट्री मिली है. ऐसे में प्लेऑफ की मेजबानी लखनऊ को दिए जाने की मांग भी की जा रही थी. कोलकाता की मजबूत दावेदारी के पीछे वजह है कि ईडन गार्डंस में मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह रहता है. हालांकि, अब फाइनल वेन्यू तय हो गया है.

पढ़ें: 150 KMPH की स्पीड से गेंद कैसे फेंक लेते हैं तेज गेंदबाज, जानिए क्या है इसके पीछे का साइंस

अब तक सभी मुकाबले मुंबई-पुणे में हुए
बता दें कि लीग मैच का आयोजन अभी तक मुंबई और पुणे के बीच ही हुआ है. मुंबई के 3 स्टेडियम और पुणे के एमसीए ग्राउंड पर सभी मैच आयोजित किए गए हैं. कोविड पाबंदियों को ध्यान में रखकर बीसीसीआई ने यह फैसला किया है. 

 

पढ़ें: IPL 2022: रियान पराग के कोच बने रविचंद्रन अश्विन, सिखाया कैरम बॉल का हुनर, देखें वीडियो 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022 Mega final will be at Narendra Modi Stadium on May 29
Short Title
IPL 2022 Final नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, प्लेऑफ वेन्यू का भी हो गया ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
फाइल फोटो
Caption

फाइल फोटो

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022 Final नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, प्लेऑफ वेन्यू का भी हो गया ऐलान