डीएनए हिंदी: आईपीएल में आज वानखेड़े पर माहौल बहुत रोमांचक रहने वाला है. पहली बार ऐसा होगा जब पंड्या ब्रदर्स वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलेंगे. साथ ही, आईपीएल में पहली बार ऐसा होगा जब पंड्या ब्रदर्स एक-दूसरे के खिलाफ अलग-अलग फ्रेंचाइजी में खेलेंगे. अब तक दोनों भाई 2016 आईपीएल से साथ ही खेल रहे थे. 

लखनऊ से क्रुणाल तो गुजरात से खेलेंगे हार्दिक 
हार्दिक पंड्या को इस बार गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया है. लखनऊ से क्रुणाल पंड्या खेलेंगे. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने क्रुणाल को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह मुकाबला देखना दिलचस्प होगा क्योंकि दोनों भाई एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. हार्दिक पंड्या को गुजरात ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

पढ़ें: IPL 2022: सन राइजर्स के मुकाबले से पहले Bhuvi की बेटी का फोटो वायरल 

क्रुणाल और दीपक एक ही टीम में खेलेंगे 
क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा के बीच घरेलू टीम में साथ खेलते हुए खासी झड़प हुई थी. आईपीएल में दोनों एक साथ खेलेगें और यह देखना दिलचस्प होगा कि इतनी लड़ाई के बाद दोनों एक ही टीम के साथ कैसे खेलते हैं. हुड्डा ने बड़ौदा की टीम ही इस झगड़े के बाद छोड़ दी थी. 

पहले भी 2 भाई आईपीएल में हो चुके हैं आमने-सामने 
यह कोई पहला मौका नहीं है जब दो भाई अलग-अलग टीम से खेल रहे हों. इससे पहले इरफान पठान और यूसुफ पठान भी आईपीएल में अलग-अलग टीम से खेल चुके हैं. सैम करन और टॉम करन भी अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं. 

 

पढ़ें: IPL 2022 Gujrat Vs Lucknow: सितारों से सजी राहुल-हार्दिक की ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
ipl 2022 lucknow vs gujrat match preview Pandya brothers will play in different teams
Short Title
IPL 2022 Lucknow Vs Gujrat: पहली बार आमने सामने-होंगे पंड्या ब्रदर्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
2016 से साथ मुंबई के लिए खेले थे
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022 Lucknow Vs Gujrat: पहली बार आमने सामने-होंगे पंड्या ब्रदर्स, क्रुणाल और उनके दुश्मन एक ही टीम में