डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) की लगातार छठी हार चुकी है. शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने एमआई को 18 रनों से शिकस्त दी. मुंबई इंडियंस के पास अब 8 मुकाबले बचे हैं. इन मुकाबलों में उसे शानदार जीत दर्ज करनी होगी. मुंबई की हार में एक बड़ी वजह गेंदबाजी यूनिट का फ्लॉप होना है. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मुकाबले को ही देखें तो तूफानी गेंदबाज टायमल मिल्स ने महज 3 ओवर में 18 की इकोनॉमी से 54 रन लुटा दिए. वहीं फाबियान एलेन ने 4 ओवर में 46 रन लुटाए. बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. 

मुंबई इंडियंस की बॉलिंग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के फास्ट बॉलिंग कोच और वर्षों तक एमआई से जुड़े रहे लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने छठी हार पर ट्वीट कर कहा, मुंबई इंडियंस हमेशा वापसी करने वाली टीम रही है. चाहे वे इस साल प्लेऑफ में पहुंचें या नहीं, उनसे सीजन के लिए एक मजबूत अंत की उम्मीद करें. खिलाड़ियों के कोर ग्रुप और सहयोगी स्टाफ में निश्चित रूप से उन्हें वापस लाने ​की क्वालिटी है. 

कप्तान रोहित शर्मा ने ली हार की जिम्मेदारी 
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं लेकिन मैं अपने अनुभव का उपयोग करूंगा. हमें उम्मीद है कि एक टीम के रूप में भी हम फिर से वापसी करेंगे. 

IPL 2022: मुंबई इंडियंस की छठी हार पर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया चौंकाने वाला बयान 
 

बल्लेबाजी में भी फेल 
पांच बार की आईपीएल चैंपियन एमआई इस सीजन में फेल रही है. कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से मजबूत ओपनिंग नहीं दे पा रहे हैं. ईशान किशन शुरुआती मैचों में चलने के बाद फेल होते चले गए. इसके बाद कभी मिडिल ऑर्डर फेल हो जाता तो कभी लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम के पैर लड़खड़ा जाते. मुंबई को विनिंग कॉम्बिनेशन की कमी खल रही है. बहरहाल, मुंबई इंडियंस का अगला मैच 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. देखने वाली बात होगी कि एमआई हार का सिलसिला बरकरार रखती है या जीत की वापसी करती है. 

IPL 2022: क्या Mumbai Indians प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालिफाई? जानिए समीकरण 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022: Lasith Malinga big statement on Mumbai Indians sixth defeat
Short Title
IPL 2022: मुंबई इंडियंस की छठी हार पर लसिथ मलिंगा ने कह दी बड़ी बात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मलिंगा इन दिनों राजस्थान रॉयल्स के फास्ट बॉलिंग कोच हैं.
Caption

मलिंगा इन दिनों राजस्थान रॉयल्स के फास्ट बॉलिंग कोच हैं. 

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: मुंबई इंडियंस की छठी हार पर लसिथ मलिंगा ने कह दी बड़ी बात