डीएनए हिंदीः कुछ खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) दोनों टीमों की तरफ से खेलने का मौका मिला है. इन खिलाड़ियों की सूची में हरभजन सिंह का नाम भी शामिल है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान  MI और CSK के बीच के मुकाबले की तुलना भारत-पाकिस्तान मैच से की है. 

ये भी पढ़ेंः IPL 2022: विराट कोहली हुए Golden duck का शिकार, क्रिकेट में होती हैं 8 तरह की डक, क्या जानते हैं आप?

स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव पर बोलते हुए हरभजन सिंह  ने कहा कि एमआई और सीएसके का मैच भारत-पाकिस्तान के मैच जैसा होता है. साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि मुंबई के लिए लंबे समय तक खेलने के बाद उन्हें चेन्नई लिए खेलने पर कैसा महसूस हुआ था.

उन्होंने कहा, "मुझे अजीब लगा था जब मैंने मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में 10 साल तक बैठने के बाद पहली बार सीएसके की जर्सी पहनी थी. मेरे लिए दोनों टीमें बहुत खास रही हैं. आईपीएल की इन दो टीमों का मैच प्रतियोगिता और प्रतिद्वंद्विता के कारण भारत-पाकिस्तान के मैच जैसा लगता है."

ये भी पढ़ेंः IPL 2022: 19 की उम्र में 175 KPH की रफ्तार से फेंकता है गेंद, CSK को मिला Adam Milne का रिप्लेसमेंट

उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने पहली बार एमआई के खिलाफ मैदान पर कदम रखा था तो मैं मैच के जल्द खत्म होने की प्रार्थना कर रहा था क्योंकि मैच के दौरान इमोशन और बहुत सारा दबाव था. सौभाग्य से वो मैच जल्दी खत्म हो गया और सीएसके ने जीत हासिल की थी." रोहित शर्मा की मुंबई आईपीएल की तालिका में सबसे नीचे है, जबकि सीएसके उनसे एक स्थान ऊपर नौवें स्थान पर है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Ipl 2022 harbhajan singh says mi vs csk match gives him feeling of an India Pakistan match
Short Title
MI और CSK का मुकाबला भारत-पाकिस्तान के मैच जैसा लगता है - Harbhajan Singh
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Date updated
Date published