डीएनए हिंदी: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस ने आरआर को 37 रनों से शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 192 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन एक के बाद एक विकेट गिरने से रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ती चली गईं.
टाइटंस की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन और डेब्यू करने वाले यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी की. लॉकी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो वहीं यश दयाल ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट निकाले. मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला.
👑 🔝
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 14, 2022
#AavaDe #SeasonOfFirsts #RRvGT pic.twitter.com/xW0FJhNR7s
नंबर 3 पर उतरे अश्विन
राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में रविचंद्रन अश्विन को नंबर 3 पर बल्लेबाजी को भेजा. हालांकि वह कुछ खास नहीं कर सके और 8 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने एक छक्का लगाया. अश्विन को लॉकी ने डेविड मिलर के हाथों कैच करा पवेलियन दिखाया.
IPL 2022 RR VS GT: मोहम्मद शमी की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने छोड़ा कैच, यूजर्स ने लगा दी क्लास
रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 54 रन ठोके. हालांकि बटलर क्रीज पर जमे रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते चले गए. बटलर को लॉकी ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा. शिमरॉन हेटमायर ने 17 गेंदों में 29 और रयान पराग ने 16 गेंदों में 18 रन बनाए. जिम्मी नीशम ने 15 गेंदों में 17 रनों का योगदान दिया. रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी.
लड़की ने लिखा- आरसीबी को IPL ट्रॉफी नहीं, तब तक शादी नहीं...अमित मिश्रा के कमेंट ने लूटी महफिल
कप्तान हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी
गुजरात टाइटंस की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारी खेली. उन्हेांने 52 गेंदों में नाबाद 87 रन जड़े. अभिनव मनोहर ने 28 गेंदों में 43 और डेविड मिलर ने 14 गेंदों में 31 रन बनाए.
जीटी पहुंची नंबर 1 पर
इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई है. जीटी ने 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं. राजस्थान रॉयल्स 5 में से 3 मुकाबले जीतकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: IPL में छक्के ठोक हार्दिक पांड्या ने बनाया रिकॉर्ड, देखें List
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022: लॉकी और यश के आगे ढेर हुई RR, GT की धमाकेदार जीत