डीएनए हिंदी: आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती है. खिलाड़ियों और स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के बीच दिल्ली की टीम ने पिछले मैच में जोरदार खेल दिखाया है. राजस्थान ने भी पिछले मैच में केकेआर को हराया है. राजस्थान की टीम इस बार टूर्नामेंट में काफी संतुलित नजर आ रही है. दोनों ही टीम जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में ऊपर पहुंचने के लिए बेकरार नजर आ रही हैं.
कब और कहां हो रहा है मैच
यह मैच भी पुणे में खेला जाना था लेकिन दिल्ली कैंप में आए कोरोना मामले के चलते पिछले मैच की तरह इसे भी मुंबई में ही कराने का फैसला किया गया है. माना जा रहा है कि मैच में टॉस की भूमिका अहम होगी. टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग चुन सकती है. शाम का मैच होने की वजह से ओस की भूमिका अहम हो सकती है.
पढ़ें: Irfan Pathan ने छेड़ी नई बहस, अमित मिश्रा का रिप्लाई वायरल
मैच से जुड़ी 5 बड़ी बातें
1) दोनों टीमों के बीच अब तक टक्कर की बराबरी की रही हैं. अब तक हुए 24 मैच में दोनों ने 12-12 जीते हैं.
2) युजवेंद्र चहल जहां इस सीजन सबसे ज्यादा 17 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने सिर पर सजाए हैं, दूसरे नंबर पर 13 विकेटों के साथ कुलदीप यादव हैं.
3) जोस बटलर सबसे ज्यादा 375 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए बैठे हुए हैं.
4) दिल्ली कैंप में आए कोरोना मामले के चलते पिछले मैच की तरह इसे भी मुंबई में ही कराने का फैसला किया गया है.
5) पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ राजस्थान की टीम तीसरे नंबर पर है. दिल्ली ने भी पिछले मैच में अपनी आक्रामकता दिखाई है.
ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी साव, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ललित यादव, सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान
पढ़ें: IPL 2022: सूर्यकुमार से बोले जडेजा- भाईसाहब एकाध कॉर्नर...देखें वीडियो
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022 DC Vs RR: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयलस् आमने-सामने, कौन मजबूत क्या है कमजोर कड़ी?