डीएनए हिंदी: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेले गए आईपीएल के 15वें मुकाबले में दिल्ली को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के बल्लेबाज न तो बड़ा स्कोर कर पाए और न ही गेंदबाज कुछ भी कमाल नहीं कर पाए. गेंदबाज क्विंटन डी कॉक को रन बनाने से नहीं रोक सके. उन्होंने 80 रन ठोके और टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया. इसके बाद क्रुणाल पांड्या और आयुष बदोनी ने टीम को आखिरी ओवर में शानदार जीत दिला दी.
Young Badoni finishes things off in style.@LucknowIPL win by 6 wickets and register their third win on the trot in #TATAIPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2022
Scorecard - https://t.co/RH4VDWYbeX #LSGvDC #TATAIPL pic.twitter.com/ZzgYMSxlsw
हम 10-15 रन कम थे
दिल्ली की हार पर कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा, जाहिर है जब ओस ऐसी हो तो आप शिकायत नहीं कर सकते लेकिन बल्लेबाजी यूनिट के रूप में हम 10-15 रन कम थे. हम 40वें ओवर की आखिरी गेंद तक अपना 100 फीसदी देना चाहते थे. मुझे लगता है कि पावरप्ले ठीक था लेकिन बीच के ओवरों में मुख्य खेल बदल गया. स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हम 10-15 रन कम थे. लखनऊ सुपरजायंट्स की चार मैचों में यह तीसरी जीत है. अब यह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स तीन मैचों में से दो में हारकर सातवें स्थान पर है.
DC VS LSG: डी कॉक की तूफानी पारी, LSG ने 6 विकेट से जीता मैच
दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू कैप हासिल करने वाले बल्लेबाज डेविड वार्नर ने प्रशंसकों को निराश किया. वार्नर ने 12 गेंद खेलीं और महज 4 रन बना पाए. सुपरजायंट्स की ओर से रवि बिश्नेाई ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट निकाले. के गौतम ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट लिया. आवेश खान ने 3 ओवर में 32 रन लुटाए. एंड्रयू टाय ने 3 ओवर में 28 रन दिए.
IPL 2022: पॉवेल ने छक्का ठोकने उठाया बल्ला, Ravi Bishnoi की गुगली ने उड़ा डालीं गिल्लियां, देखें Video
ICC अध्यक्ष बनने के लिए बढ़ी रेस, दावेदारी में सामने आया नया नाम
IPL 2022: सहवाग ने 'वड़ा पाव' वाले बयान पर दी यह सफाई
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
DC VS LSG: दिल्ली कैपिटल्स की हार पर कप्तान Rishabh Pant ने दिया यह बयान