डीएनए हिंदी: 3 में से 2 मैच गंवा चुकी दिल्ली की टीम का सामना आज पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही केकेआर से था. इस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम ने दिखा दिया कि जीत के ट्रैक पर यह युवा टीम कभी भी लौट सकती है. दिल्ली के बल्लेबाजों ने पहले तो धुआंधार पारी खेलकर रनों का पहाड़ बनाया और फिर गेंदबाजों ने भी जोरदार खेल दिखाकर जीत तय कर ही दी. 

चाइनामैन कुलदीप के सामने केकेआर पस्त
दिल्ली ने अपनी धारदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइटराइडर्स को 171 रन पर ही समेट दिया था. 44 रन की विशाल जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. 15वें ओवर में टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 137 रन था. अब तक मुकाबला बराबरी का लग रहा था लेकिन सामने खड़ा था चाइनामैन कुलदीप यादव. कुलदीप ने अगली 6 गेंदों में मैच ही पलट दिया और जीत की कहानी तय कर दी थी. कुलदीप यादव ने अपने स्पैल के आखिरी ओवर में महज 6 रन देते हुए 3 बड़े विकेट चटकाए थे. तीसरी बॉल पर पैट कमिंस को LBW किया, पांचवीं गेंद पर नए बल्लेबाज सुनील नरेन को चलता किया और फिर आखिरी बॉल पर उमेश यादव बिना खाता खोले चलते बने. इसके साथ ही दिल्ली की जीत पूरी तरह से तय हो गई थी. 

पढ़ें: IPL 2022 KKR Vs DC: पंत बनाम अय्यर का मुकाबला, भविष्य के कप्तानों की टीम में कौन मारेगा बाजी?

वॉर्नर और शॉ ने दी तूफानी शुरुआत 
डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ से मिली आक्रामक शुरुआत से दिल्ली कैपिटल्स ने बीच के ओवरों में विकेट गंवाने के बावजूद 5 विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया था. वॉर्नर ने 45 गेंदों पर 61 रन बनााए थे जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. उन्होंने शॉ (29 गेंदों पर 51 रन, सात चौके, दो छक्के) के साथ पहले विकेट के लिए 93 और कप्तान ऋषभ पंत (14 गेंदों पर 27, दो चौके, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े थे. 

इन फॉर्म उमेश यादव की खूब धुनाई 
शार्दुल ठाकुर (11 गेंदों पर नाबाद 29, एक चौका, तीन छक्के) और अक्षर पटेल (14 गेंदों पर नाबाद 22, दो चौके, छक्का) ने अंतिम ओवरों में 20 गेंदों पर 49 रन की बेहतरीन साझेदारी की थी. इस साझेदारी की बदौलत स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया और इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में दिल्ली सफल रही. अंतिम दो ओवरों में 39 रन आए थे. इन दोनों ऑलराउंडर ने उमेश के 19वें ओवर में 23 रन बनाए थे. उमेश यादव के 19वें ओवर में लॉर्ड शार्दुल ने 2 छक्के भी लगाए थे.

पढ़ें: IPL 2022 DC VS KKR: अंपायर पर क्यों भड़क गए रिकी पॉन्टिंग? 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022 DC Vs KKR match updates scorecard delhi captials won
Short Title
IPL 2022 DC Vs KKR: वॉर्नर-पृथ्वी के तूफान और फिर कुलदीप का कमाल, जीती दिल्ली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कुलदीप-वॉर्नर की जीत में बड़ी भूमिका
Caption

कुलदीप-वॉर्नर की जीत में बड़ी भूमिका

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022 DC Vs KKR: वॉर्नर-पृथ्वी के तूफान और फिर कुलदीप की फिरकी में कोलकाता का काम तमाम