डीएनए हिंदी: एक बार फिर एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स मैदान पर पहुंच चुकी है. सन राइजर्स के खिलाफ एमएस धोनी टीम की कप्तानी करते दिखाई दे रहे हैं. सन राइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. सन राइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस के बाद कहा, हमारे लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान है. सनराइजर्स की टीम में कोई बदलाव नहीं है.
#SRH have won the toss and they will bowl first against #CSK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2022
Follow the game here - https://t.co/aLPrrVwUUh #TATAIPL #SRHvCSK pic.twitter.com/nyZsoV3jvK
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी से टॉस के बाद पूछा गया कि क्या आप अगले साल सीएसके में दिखाई देंगे तो इसपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा बयान देते हुए कहा, आप निश्चित रूप से मुझे अगले साल पीली जर्सी में देखेंगे. चाहे यह पीली जर्सी हो या कोई अन्य पीली जर्सी, वह एक अलग बात है. धोनी ने फील्डिंग का बचाव करते हुए कहा, जो कैच हमने छोड़े वे इस तरह के नहीं थे जिनकी प्रेक्ट्सि की जा सके. जबकि गेंदबाजी की बात की जाए तो 18 रन तक तो ठीक है लेकिन 25 रन तक लुटाना सही नहीं है. धोनी ने कहा, हमने टीम में कुछ बदलाव किए हैं. ब्रावो फिट नहीं हैं, शिवम आउट हैं. डेवॉन कॉनवे और सिमरजीत सिंह की एंट्री की गई है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: जडेजा ने MS Dhoni को क्यों लौटाई सीएसके की कप्तानी? 5 पॉइंट्स में जानिए
MS Dhoni Is An Emotion! 💛
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2022
Thala is back to lead @ChennaiIPL once again!
Follow the match 👉 https://t.co/8IteJVPMqJ#TATAIPL | #SRHvCSK pic.twitter.com/XV9OAd1OB2
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन:
1 केन विलियमसन (कप्तान), 2 अभिषेक शर्मा, 3 राहुल त्रिपाठी, 4 एडेन मार्कराम, 5 निकोलस पूरन (विकेटकीपर), 6 शशांक सिंह, 7 वाशिंगटन सुंदर, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 मार्को जानसेन, 10 उमरान मलिक, 11 टी नटराजन
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन:
1 रुतुराज गायकवाड़, 2 डेवोन कॉनवे, 3 रॉबिन उथप्पा, 4 अंबाती रायुडू, 5 एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), 6 रवींद्र जडेजा, 7 मिशेल सेंटनर, 8 ड्वेन प्रिटोरियस, 9 सिमरजीत सिंह, 10 महेश थीक्षाना, 11 मुकेश चौधरी
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Thala is Back: क्या CSK से रिटायर होंगे एमएस धोनी? कप्तान ने दिया बड़ा बयान