डीएनए हिंदी: एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स मैदान में होगी. 8 मुकाबलों के बाद रवींद्र जडेजा ने धोनी को कप्तानी सौंप दी है. रविवार को 'थाला' नई भूमिका में वापस आएंगे लेकिन उनकी चुनौती कम नहीं होगी क्योंकि सीएसके को इस सीजन महज 2 ही जीत मिल सकी हैं. सीएसके को धोनी की कप्तानी में प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच हर हाल में जीतना होगा, न सिर्फ सन राइजर्स के खिलाफ बल्कि धोनी को लीग के आने वाले 6 मुकाबले जीतने होंगे.
सन राइजर्स के पास 10 अंक
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं. इसमें से 5 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं. सन राइजर्स के पास 10 अंक हैं. मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्या एमएस धोनी का टल गया रिटायरमेंट?
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स एक-दूसरे के खिलाफ थे. यह मैच सन राइजर्स ने 8 विकेट से जीता था. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोइन अली की 48 रन की शानदार बल्लेबाजी की मदद से 154-7 का स्कोर बनाया. हालांकि अभिषेक शर्मा की शानदार 75 रनों की पारी से SRH 18वें ओवर में 8 विकेट से मैच जीतने में सफल रही.
CSK VS SRH Head To Head
दोनों टीमों के बीच कुल 17 मैच खेले गए हैं. इसमें सीएसके ने 12 और सन राइजर्स ने 5 मुकाबले जीत हैं. एमसीए स्टेडियम पुणे में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया है जिसमें सीएसके ने जीत दर्ज की है. पिछले पांच मैचों में सीएसके ने 3 मैचों में जीत हासिल की है. आईपीएल 2022 में दोनों के बीच एक मुकाबला खेला गया है जिसमें सन राइजर्स को जीत मिली है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: जडेजा ने MS Dhoni को क्यों लौटाई सीएसके की कप्तानी? 5 पॉइंट्स में जानिए
टीम में क्या होता है बदलाव
देखना दिलचस्प होगा कि धोनी की कप्तानी में वह टीम में क्या बदलाव करते हैं. यह भी देखना होगा कि बल्लेबाजी कप्तानी का दबाव हटने के बाद किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं और कैसा प्रदर्शन करते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्या CSK प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालिफाई? जानिए समीकरण
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022 CSK VS SRH: एमएस धोनी की कप्तानी में फिर मैदान में होगी सीएसके