डीएनए हिंदी: डीवाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में केन विलियमसन की सेना ने बाजी मारी है. चेन्नई को पहले 153 के स्कोर पर रोकने के बाद हैदराबाद की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की है. ओपनर अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी की बदौलत सीएसके ने आसानी से लक्ष्य पार कर लिया. 

चेन्नई की ओर से मोईन अली ने खेली उपयोगी पारी
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने मोईन अली की 35 गेंद में 48 रन की पारी से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट पर 154 रन बनाए थे. कप्तान रविंद्र जडेजा ने अंत में 15 गेंद में 23 रन का योगदान दिया था. इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत टीम यह स्कोर बनाने में सफल रही थी. चेन्नई की शुरुआत खराब रही थी और ओपनर बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए थे. 

 

पढ़ें: IPL 2022 SRH Vs CSK: चेन्नई के लिए गेंदबाज तो हैदराबाद के लिए बल्लेबाज बने सिर दर्द 

जडेजा की टीम के लिए मुश्किल हुआ सफर
नए कप्तान रविंद्र जडेजा की कप्तानी में खेल रही येलो आर्मी पर अब आईपीएल से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. लगातार 4 हार के साथ टीम पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे है. टूर्नामेंट में चेन्नई को जल्द से जल्द अब लय पानी होगी और जीत की शुरुआत करनी होगी. 

अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी
चेन्नई के गेंदबाजों ने भी आज पूरी तरह से निराश किया है. 155 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए और 8 विकेट से शर्मनाक हा झेलनी पड़ी है. सनराइजर्स के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा (50 गेंद में 75 रन) और कप्तान केन विलियमसन (40 गेंद में 32 रन) ने पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी जोड़कर जीत की स्क्रिप्ट लिखी थी. बाद में आए बल्लेबाजों के लिए यह महज औपचारिकता ही थी.

पढ़ें: IPL 2022: जानिए कौन हैं राहुल तेवतिया? जिन्होंने 2 गेंदों में 2 छक्के ठोक लूट ली महफिल

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022 CSK VS SRH MATCH REPORT CHENNAI FOURTH LOSS LIVE SCORECARD
Short Title
IPL 2022 CSK Vs SRH: न सुपर न किंग्स वाला परफॉर्मेंस, चेन्नई की लगातार चौथी हार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
टूर्नामेंट में चेन्नई की चौथी हार
Caption

टूर्नामेंट में चेन्नई की चौथी हार

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022 CSK Vs SRH: न सुपर न किंग्स वाला परफॉर्मेंस, चेन्नई की लगातार चौथी हार