डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 के 29वें मुकाबले में टाइटंस के बल्लेबाज डेविड मिलर और राशिद खान ने ऐसी तबाही मचाई कि दुनिया दंग रह गई. गुजरात टाइटंस के एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन मिलर चट्टान बनकर खड़े रहे. उन्हें सिर्फ एक पार्टनर की जरूरत थी जिसकी भरपाई राशिद खान ने पूरी कर दी. 

मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 51 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के जड़ 184 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 94 रन ठोक डाले. उन्होंने आखिरी ओवर में अपनी टीम को 3 विकेट से शानदार जीत दिलाई. 

T20 world cup 2022: तो दिनेश कार्तिक खेलेंगे इंडिया-पाकिस्तान मैच? 
 

राशिद खान का तूफान 
मिलर के साथ राशिद खान का तूफान देखने को मिला. राशिद ने 21 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के ठोक 190 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 40 रन कूट डाले. उन्होंने क्रिस जॉर्डन की धमकर कुटाई की और 18वें ओवर में 3 छक्के और एक चौका ठोक जॉर्डन को हैरत में डाल दिया. टाइटंस के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 11, शुभमन गिल 0, विजय शंकर 0, अभिनव मनोहर 12, राहुल तेवतिया 6 और अल्जारी जोसेफ 0 पर आउट हुए. 

सीएसके के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 3.5 ओवर में 58 रन लुटाए. उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला. मोइन अली ने 2 ओवर में 17 रन दिए. ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए. महीश थीक्षाना ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट निकाले. मुकेश चौधरी ने 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया. सीएसके की ओर से रुतुराज गायकवाड की फॉर्म लौटी. उन्होंने 48 गेंदों में 73 रन बनाए. 

IPL 2022: क्या Mumbai Indians प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालिफाई? जानिए समीकरण 

6 मैचों में पांचवीं हार 
पिछले सीजन की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की 6 मैचों में यह पांचवीं हार है. सीएसके पॉइंट्स टेबल में 2 पॉइंट्स के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि गुजरात टाइटंस 10 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. 

IPL 2022: उमरान मलिक की गेंदबाजी के मुरीद हुए शशि थरूर, बोले- इंग्लैंड ले जाओ... 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022 CSK vs GT: Rashid Khan and David Miller wreak havoc against chennai super kings
Short Title
IPL 2022 CSK VS GT: राशिद खान और डेविड मिलर ने मचाई तबाही, सीएसके की पांचवीं हार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राशिद खान ने 21 गेंदों में 40 रन ठोके.
Caption

राशिद खान ने 21 गेंदों में 40 रन ठोके. 

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022 CSK VS GT: राशिद खान और डेविड मिलर ने मचाई तबाही, सीएसके की पांचवीं हार