डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 91 रनों से मुकाबला जीत लिया. एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में सीएसके के गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की हवा उड़ा डाली. आईपीएल के 55वें मैच में जीत दर्ज कर सीएसके 8 अंकों और प्लस 0.028 की नेट रनरेट के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई है. आईपीएल 2022 में लीग के 15 मुकाबले बचे हैं. ऐसे में जब सीएसके कप्तान MS Dhoni से प्लेऑफ के बारे में सवाल पूछ गया तो उन्होंने कहा, अगर हम प्लेऑफ में जगह बनाते हैं तो अच्छा होगा अगर हम ऐसा नहीं भी करते हैं तो यह हर चीज का अंत नहीं होगा.
मैं गणित में अच्छा नहीं हूं
धोनी ने आगे कहा, मैं गणित में अच्छा नहीं हूं. स्कूल में भी मैं इसमें अच्छा नहीं था. नेट रन-रेट के बारे में सोचने से मदद नहीं मिलती है. आप सिर्फ आईपीएल का आनंद लेना चाहते हैं. जब दो अन्य टीमें खेल रही हों तो आप दबाव और सोच में नहीं रहना चाहते. आपको बस यह सोचना है कि अगले मैच में क्या करना है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्या प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है CSK? जानिए समीकरण
If we make the playoffs, great. But even if we don't it's not the end of the world - #THA7A #CSKvDC #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/7Y5XJyekwS
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 8, 2022
पहले होता तो बेहतर होता
धोनी ने कहा, बड़े अंतर से जीत से मदद मिलती है यह पहले होता तो बेहतर होता. बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मैं टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना चाहता था लेकिन यह एक ऐसा खेल था जिसमें आप टॉस हारना चाहेंगे. गेंद रुककर आती है और 13-14 ओवर के बाद ही खेल बनता है. सलामी बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसने अच्छा टोटल करने में मदद की.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: जडेजा ने MS Dhoni को क्यों लौटाई सीएसके की कप्तानी? 5 पॉइंट्स में जानिए
सिमरजीत और मुकेश ने परिपक्व होने में समय लिया है, प्रत्येक खिलाड़ी अपना समय लेता है. खेल की समझ महत्वपूर्ण है, यह पता लगाना कि कहां गेंदबाजी करनी है और कहां नहीं यही टी 20 में जरूरी है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 RCB VS SRH: दिनेश कार्तिक की तबाही के आगे नतमस्तक हुए विराट कोहली, Video
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022: सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने प्लेऑफ पर दिया बड़ा बयान