डीएनए हिंदी: मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2022 में लगातार पांच हार मिल चुकी हैं. एमआई का आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालिफाई करना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है. टीम के पास लीग मैचों के 9 मुकाबले बचे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या मुंबई की टीम इन मुकाबलों में वापसी कर प्लेऑफ में क्वालिफाई कर सकती है? आइए जानते हैं क्या कहते हैं समीकरण...
MI को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए क्या करना होगा?
मुंबई इंडियंस के पास 9 मुकाबले बचे हैं. उसका अगला मैच 16 अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा. मुंबई को यदि प्लेऑफ तक जाना है तो उसे 9 में से 8 मुकाबले जीतने होंगे. एमआई पांच मुकाबलों में हार के बाद पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है. आठ मुकाबलों में जीत हासिल कर उसे 16 पॉइंट मिलेंगे लेकिन इसके बावजूद उसे किसी टीम से रनरेट में चुनौती मिल सकती है. मुंबई को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए बेहतर रनरेट के साथ टॉप 4 में आना होगा.
4. 6. 6. 6. 6: IPL 2022 में 18 साल के बेबी एबी ने राहुल चाहर का धुआं उड़ाया, देखें Video
𝐌𝐈 𝐃𝐚𝐢𝐥𝐲 👉 A day filled with mixed emotions!#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians MI TV pic.twitter.com/UXmwCzQiJW
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 14, 2022
एमआई के पिछले 5 मैच
दिल्ली कैपिटल्स से 4 विकेट से हारे
आरआर से 23 रन से हारे
केकेआर से 5 विकेट से मिली शिकस्त
आरसीबी ने 7 विकेट से हराया
पीबीकेएस ने 12 रनों से हराया
लड़की ने लिखा- आरसीबी को IPL ट्रॉफी नहीं, तब तक शादी नहीं...अमित मिश्रा के कमेंट ने लूटी महफिल
एमआई के आगामी मैच
एमआई बनाम एलएसजी- 16 अप्रैल, शनिवार दोपहर 3.30 बजे
एमआई बनाम सीएसके- 21 अप्रैल, गुरुवार शाम 7.30 बजे
एमआई बनाम एलएसजी- 24 अप्रैल, रविवार शाम 7.30 बजे
एमआई बनाम आरआर- 30 अप्रैल, शनिवार दोपहर 3.30 बजे
एमआई बनाम जीटी- 6 मई, शुक्रवार शाम 7.30 बजे
एमआई बनाम केकेआर- 9 मई, सोमवार शाम 7.30 बजे
एमआई बनाम सीएसके- 12 मई, गुरुवार शाम 7.30 बजे
एमआई बनाम एसआरएच- 17 मई, मंगलवार शाम 7.30 बजे
एमआई बनाम डीसी- 21 मई, शनिवार शाम 7.30 बजे
यह भी पढ़ें: IPL में छक्के ठोक हार्दिक पांड्या ने बनाया रिकॉर्ड, देखें List
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022: क्या Mumbai Indians प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालिफाई?