डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस लगातार 6 मैच हार चुकी है. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में एमआई को 18 रन से शिकस्त मिली. अब एमआई का आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर होना तय माना जा रहा है. एमआई के पास 8 मुकाबले बचे हैं. ऐसे में उसकी उम्मीदें का क्या होगा, आइए जानते हैं क्या कहते हैं समीकरण?

मुंबई इंडियंस के पास लीग के 8 मुकाबले बचे हैं. एमआई 6 मैचों में 6 हार के बाद पॉइंट्स टेबल में -1.048 की नेट रनरेट के साथ सबसे नीचे पहुंच चुकी है. उससे आगे सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसे 5 मैचों में से 4 में हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल दो टॉप टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के पास 8 पॉइंट्स हैं लेकिन बड़ा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, केकेआर, आरसीबी और एसआरएस के बीच है. ज्यादातर टीमें पांच मैच खेलकर 6 पॉइंट हासिल कर चुकी हैं. 

MI को किस तरह कर सकती है प्लेऑफ में क्वालिफाई?

मुंबई समेत चार टीमों को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 16 पॉइंट्स की जरूरत होगी. मुंबई इंडियंस को यदि प्लेऑफ में क्वालिफाई करना है तो उसे अब 8 मैचों में से 8 में जीत दर्ज करनी होगी. न सिर्फ हर मैच जीतना होगा बल्कि इनमें शानदार रनरेट भी मेंटेन करनी होगी. एमआई का एक मुकाबला हारते ही प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी. 

IPL 2022: मुंबई इंडियंस की छठी हार पर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया चौंकाने वाला बयान 

हालांकि एमआई का इस तरह वापसी कर टॉप 4 में आना और किसी भी टीम का लगातार मैच हारते जाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन क्रिकेट में कब किसकी बाजी पलट जाए कहा नहीं जा सकता. ऐसे में मुंबई इंडियंस के ​फैंस को थोड़ा सब्र बनाए रखना होगा. 

IPL 2022: मुंबई इंडियंस की छठी हार पर RR के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा ने कह दी बड़ी बात
 

मुंबई इंडियंस के आगामी मैच 
एमआई बनाम सीएसके- 21 अप्रैल, गुरुवार शाम 7.30 बजे
एमआई बनाम एलएसजी- 24 अप्रैल, रविवार शाम 7.30 बजे
एमआई बनाम आरआर- 30 अप्रैल, शनिवार दोपहर 3.30 बजे
एमआई बनाम जीटी- 6 मई, शुक्रवार शाम 7.30 बजे
एमआई बनाम केकेआर- 9 मई, सोमवार शाम 7.30 बजे
एमआई बनाम सीएसके- 12 मई, गुरुवार शाम 7.30 बजे
एमआई बनाम एसआरएच- 17 मई, मंगलवार शाम 7.30 बजे
एमआई बनाम डीसी- 21 मई, शनिवार शाम 7.30 बजे 

4,4,4,6,6,4: दिनेश कार्तिक ने मचाई तबाही तो T20 वर्ल्ड कप क्यों करने लगा ट्रेंड?
 

मुंबई इंडियंस के 6 मैच 
लखनऊ सुपरजायंट्स ने 18 रन से हराया
दिल्ली कैपिटल्स से 4 विकेट से हारे
आरआर से 23 रन से हारे
केकेआर से 5 विकेट से मिली शिकस्त
आरसीबी ने 7 विकेट से हराया 
पीबीकेएस ने 12 रनों से हराया 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022: Can Mumbai Indians qualify for playoffs after 6 losses Know equation
Short Title
IPL 2022: क्या 6 हार के बाद Mumbai Indians प्लेऑफ में कर सकती है क्वालिफाई?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mumbai indians ipl playoffs
Caption

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हार की जिम्मेदारी ली है. 

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: क्या 6 हार के बाद Mumbai Indians प्लेऑफ में कर सकती है क्वालिफाई?