डीएनए हिंदी: अंपायर के एक फैसले को लेकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शुक्रवार को बड़ा बवाल हो गया. इस दौरान फैन्स का गुस्सा भी देखने को मिला. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच हुए इस मैच में दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर में एक नो बॉल को लेकर अंपायरों की जमकर आलोचना हो रही है. यहां तक कि मैदान में बैठे लोग भी इस मैच के बीच में अंपायरों पर भड़क उठे और चीटर-चीटर जैसे नारे लगने लगे. 

कैसे शुरू हुआ विवाद 

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (DC) को ये मैच जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 223 रनों का टारगेट दिया था. दिल्ली की टीम आराम से इस मैच में हारती हुई नजर आ रही थी और आखिरी ओवर में इस टीम को 36 रनों की जरूरत थी. ये किसी भी बल्लेबाज के नामुमकिन के बराबर काम ही था लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ओबेद मैक्कॉय की पहली तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़ दिए.

तीन छक्के जड़ने के बाद यह मैच काफी रोमांचक हो गया था. वहीं तीसरी गेंद फुल टॉस थी और उसी गेंद के ऊपर नो बॉल विवाद हुआ. अंपायर के ‘नो-बॉल’ करार नहीं दिए जाने पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाने लगे. इससे कुछ देर तक मैच रुक गया. अंत में दिल्ली ये मुकाबला हार गई. 

मैदान में भड़के फैन्स 

वहीं इस विवाद में फैन्स भी अंपायर की आलोचना करते दिखे. स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने भी बवाल मचा दिया. मैक्कॉय की उस गेंद को नो बॉल ना दिए जाने पर मैदान में अंपायरों के खिलाफ नारे लगने लगे. मैदान में बैठे लोगों ने अंपायर के फैसले का लगातार विरोध किया और इसी बीच उन्होंने चीटर-चीटर के नारे भी लगाए. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. 

Video : Virat Kohli से Rishabh Pant तक इस सीजन में इन धुरंधरों ने मैदान में कैसा खेला मैच?

कुछ और हो सकता था नतीजा

अंपायर के फैसले को नो बॉल दिए जाने पर लोगों के भड़कने की वजह यह थी पॉवेल अच्छी बैटिंग कर रहे थे और यह माना जा रहा था कि अंपायर अगर इस गेंद को नो बॉल दे देते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. इस नो बॉल के विवाद के कारण ही हमेशा कूल दिखने वाले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत भी गुस्से में अपने खिलाड़ियों को वापस पवेलियन में बुलाने लगे थे. 

IPL 2022 DC VS RR: नो बॉल पर खड़ा हो गया बवाल, कप्तान ऋषभ पंत ने दिया यह बयान 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022: The anger of the audience erupted over the decision of the umpire, 'cheater-cheater' slogans in the
Short Title
दिल्ली कैपिटल्स के साथ चीटिंग करने का लगा आरोप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2022: The anger of the audience erupted over the decision of the umpire, 'cheater-cheater' slogans in the
Date updated
Date published