डीएनए हिंदी: Rohan Bopanna Latest News- भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने इतिहास रच दिया है. बोपन्ना ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष डबल्स फाइनल मुकाबले में अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर सिमोन बोलेली और आंद्रेया वावासोरी की जोड़ी को 7-6(0) 7-5 से हराकर खिताब जीत लिया. इसके साथ ही 43 साल की उम्र में फाइनल में पहुंचकर पहले ही इतिहास रच चुके बोपन्ना के नाम एक जबरदस्त रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. बोपन्ना पुरुष टेनिस के इतिहास में कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले दुनिया के सबसे बड़ी उम्र के प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही टेनिस चैंपियन केन रोजवॉल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 37 साल की उम्र में ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.
Look what it means to @rohanbopanna and @mattebden 😍
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2024
At 43, Bopanna has his FIRST Men's Doubles Grand Slam title - and becomes the oldest to do so in the Open Era 👏👏#AusOpen pic.twitter.com/qs0JlrkMO7
बोपन्ना ने जीता है दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब
रोहन बोपन्ना का यह महज दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले उन्होंने साल 2017 में French Open में मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था. तब उनकी पार्टनर कनाडा की गैब्रिएला डाबरोवस्की थीं. इससे पहले साल 2023 में बोपन्ना ने मैथ्यू एब्डेन के साथ ही मिलकर इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में डबल्स खिताब जीता था और मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे. बोपन्ना US Open ग्रैंड स्लैम में भी साल 2010 में पुरुष डबल्स के फाइनल तक पहुंचे थे. तब बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी चैंपियन बनने से चूक गए थे.
That Grand Slam feeling 🏆#AusOpen pic.twitter.com/Azz5KoUdML
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2024
डबल्स रैंकिंग में नंबर-1 बनने वाले भी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियाई ओपन का डबल्स खिताब जीतने से पहले ही एक और इतिहास रच चुके हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में एंट्री करते ही ATP World Ranking में पुरुष डबल्स की नंबर-1 पोजीशन हासिल कर ली थी. टूर्नामेंट से पहले वे तीसरे नंबर पर थे. हालांकि उनकी नंबर-1 बनने की ऑफिशियल घोषणा सोमवार को रैंकिंग जारी होने पर होगी. डबल्स रैंकिंग में नंबर-1 बनने वाले भी वे सबसे उम्रदराज प्लेयर हैं. उनसे पहले अमेरिका के भारतीय मूल के प्लेयर राजीव राम ने 38 साल की उम्र में अक्टूबर 2022 में टॉप रैंकिंग हासिल की थी. बोपन्ना टॉप रैंकिंग पोजीशन से अमेरिका के ही ऑस्टिन क्राइजेक को हटाएंगे, जो ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में क्रोएशिया के इवान डोडिज से हारे हैं. 38 वर्ष की उम्र में शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे थे. एबडेन रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचेंगे.
टॉप रैंकिंग पोजीशन पाने वाले चौथे भारतीय
रोहन बोपन्ना के ऑफिशियली पुरुष डबल्स रैंकिंग में नंबर-1 बनने की घोषणा होने पर वे यहां तक पहुंचे चौथे भारतीय बन जाएंगे. बोपन्ना से पहले लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा भी डबल्स रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन पर रह चुके हैं. बोपन्ना ने टॉप-3 रैंकिंग में सबसे पहली बार 2013 में जगह बनाई थी, जब वे तीसरे नंबर तक पहुंचे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Breaking: भारत के रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, 43 साल की उम्र में जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब