डीएनए हिंदी: भारतीय टीम इस साल जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी. टीम इंडिया यहां डर्बीशायर क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 जुलाई को टी 20 मैच खेलेगी. इसके बाद भारत का मुकाबला 3 जुलाई नॉटिंघमशायर से होगा. ये मुकाबले टी 20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों को ध्यान में रखकर खेले जाएंगे लेकिन ये अभ्यास मैच होंगे. टीम इंडिया तीन वनडे और तीन टी20 के साथ पिछले साल से लंबित टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. ये मैच उसी के अभ्यास मुकाबलों का हिस्सा हैं. 

शान मसूद और सुरंगा लकमल दिखेंगे
खास बात यह है कि डर्बीशायर टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल हो सकता है जो पाकिस्तान का ओपनिंग बैट्समैन रहा है. जी हां, पाकिस्तान की इंटरनेशनल टीम से बाहर चल रहे शान मसूद और श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को डर्बीशायर टीम में जगह दी जा सकती है. मसूद भारत के खिलाफ ओपनिंग कर सकते हैं. 

ICC Meeting में T20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर हुआ बड़ा निर्णय 

डर्बीशायर क्रिकेट की ओर से सोमवार को एक ट्वीट किया गया जिसमें वॉर्म-अप मैचों के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही एक बयान भी जारी किया गया. डर्बीशायर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, भारत शुक्रवार 1 जुलाई को ट्वेंटी 20 टूर फिक्स्चर में डर्बीशायर का सामना करने के लिए इंकोरा काउंटी ग्राउंड की यात्रा करेगा. 

दुनिया की नंबर एक रैंकिंग वाली टी20 टीम डर्बीशायर की टीम के खिलाफ आईसीसी ट्वेंटी20 विश्व कप की तैयारी जारी रखेगी, जिसमें पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शान मसूद और श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल शामिल हैं. पूरी संभावना है कि मसूद चयन के लिए उपलब्ध होंगे क्योंकि पाकिस्तान का इस दौरान कोई इंटरनेशनल मैच नहीं है. 

IPL 2022: सैलून में कटिंग कर रहे थे पिता, बेटे ने राजस्थान रॉयल्स को जिता दिया मैच 

यह है मसूद का रिकॉर्ड
मसूद ने आखिरी बार 2021 जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था. पिछला वनडे मार्च 2019 में खेला था. वह पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते रहे हैं. हाल ही संपन्न हुए पीएसएल में मसूद ने मुल्तान सुल्तांस के लिए 38.83 की औसत और 138.15 की स्ट्राइक-रेट से 478 रन ठोके. पिछले हफ्ते पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर की ओर से ट्रेनिंग लेने के बाद डर्बीशायर के लिए डेब्यू करते हुए मसूद ने काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन 2 मैच में मिडलसेक्स के खिलाफ 91 और 62 रनों की शानदार पारी खेली. 

कौन सही पत्रकार या ​ऋद्धिमान साहा? BCCI इस​ दिन करेगा फैसला 

यह है शेड्यूल 
भारत इंग्लैंड के खिलाफ 7 से 10 जुलाई तक 3 टी 20 मैच खेलेगा. इसके बाद 12 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी. यह 17 जुलाई तक चलेगी. इसके साथ ही यहां पिछे साल रद्द हुआ एक टेस्ट भी खेला जाएगा.  

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
india tour of england 2022 India vs Derbyshire T20 shan masood
Short Title
इंग्लैंड में भारत के खिलाफ ओपनिंग करेगा पाकिस्तान का यह तूफानी बल्लेबाज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shan masood
Caption

भारत इंग्लैंड के खिलाफ 7 से 10 जुलाई तक 3 टी 20 मैच खेलेगा.

Date updated
Date published
Home Title

इंग्लैंड में भारत के खिलाफ ओपनिंग करेगा पाकिस्तान का यह तूफानी बल्लेबाज