डीएनए हिंदी: BCCI ने सोमवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. सबसे बड़ी खबर ये है कि रवि चंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक को किसी भी दौरे पर सीमित ओवर क्रिकेट की टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में माना जा सकता है कि दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद वनडे और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लें. हार्दिक पंड्या को टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है तो न्यूजीलैंड दौरे पर ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे. संजू सैमसन की भी टीम में वापसी हुई है. उमरान मलिक भी टीम का हिस्सा हैं.
Squad for NZ T20Is:
— BCCI (@BCCI) October 31, 2022
Hardik Pandya (C), Rishabh Pant (vc & wk), Shubman Gill, Ishan Kishan, Deepak Hooda, Surya Kumar Yadav, Shreyas Iyer, Sanju Samson (wk), W Sundar, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Arshdeep Singh, Harshal Patel, Mohd. Siraj, Bhuvneshwar Kumar, Umran Malik.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चेतन शर्मा की अगुवाई में न्यूजीलैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय वनडे टीम की घोषणा की. पहला वनडे मुकाबला ऑकलैंड में 25 नवंबर, दूसरा हैमिल्टन में 27 नवंबर और तीसरा क्राइस्टचर्च में 30 नवंबर को खेला जाएगा. उससे पहले टीम को तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है. भारत का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से शुरू होगा, जहां वेलिंगटन में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा. उसके बाद 20 नवंबर को माउंट माउंगानुई और 22 नवंबर को नेपियर में तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक.
बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल.
बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हार्दिक पंड्या को मिली कप्तानी, संजू सैमसन की वापसी, कार्तिक-अश्विन बाहर