डीएनए हिंदी: यूं तो भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से कोई भी सीरीज नहीं हो पाई है लेकिन जब भी दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से मिलते हैं तो क्रिकेट के गलियारों में सुर्खियां बन जाती हैं. हालांकि इस बार कुछ ऐसा हुआ है जिसने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को खुश कर दिया है. भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान एक ही टीम में खेलते नजर आ रहे हैं.
बड़ा खुलासा: Pakistan ने क्रिकेटर्स की पत्नियों को 'नजर रखने' के लिए भेजा था भारत
आखिर क्या है माजरा?
दरअसल, दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में 'ससेक्स क्रिकेट टीम' के लिए डेब्यू किया है. ससेक्स और डर्बीशायर के बीच County Div 2 का टूर्नामेंट शुरू हो चुका है. ससेक्स की टीम में भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान को लिया गया है. ससेक्स क्रिकेट ने दोनों का फोटो ट्वीट किया है. जिसपर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस इस तस्वीर को बेहद शानदार बताते हुए कमेंट कर रहे हैं.
Debut day for these two. 🤩 pic.twitter.com/mT6rerYMRu
— Sussex Cricket (@SussexCCC) April 14, 2022
रिजवान ने पकड़े दो कैच
पहले दिन के दूसरे सेशन तक डर्बीशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में दो विकेट पर 116 रन बनाए हैं. दोनों विकेट मोहम्मद रिजवान की शानदार फील्डिंग के चलते चटकाए गए. डर्बीशायर के कप्तान और विकेटकीपर को 12—12 रन पर पवेलियन भेजा गया है. 18 अप्रैल तक चलने वाले इस मैच में रिजवान और पुजारा की बल्लेबाजी देखने लायक होगी. काउंटी डिविजन 2 के इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की काउंटी टीमें हिस्सा ले रही हैं. 14 अप्रैल से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट सितंबर तक चलेगा.
c Rizwan
— Sussex Cricket (@SussexCCC) April 14, 2022
b Crocombe
First wicket of the day. 🙌 pic.twitter.com/c0utMvxvug
लड़की ने लिखा- आरसीबी को IPL ट्रॉफी नहीं, तब तक शादी नहीं...अमित मिश्रा के कमेंट ने लूटी महफिल
यह भी पढ़ें: IPL में छक्के ठोक हार्दिक पांड्या ने बनाया रिकॉर्ड, देखें List
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
एक टीम में India-Pakistan के क्रिकेटर, पुजारा-रिजवान ने जीता दिल