डीएनए हिंदी: शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने रविवार को केडी जाधव स्टेडियम में चल रहे इंडियन ओपन 2022 के पुरुष युगल फाइनल में जीत हासिल की. भारतीय जोड़ी ने 43 मिनट तक चले मैच में तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन इंडोनेशिया की जोड़ी मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान को सीधे सेटों में 21-16, 26-24 से शिकस्त दी. 

इससे पहले सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में फ्रांस की फैबियन डेलरू और विलियम विलेगर की जोड़ी को हराया था.  दूसरी ओर शटलर पीवी सिंधु 59 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की सुपनिदा कटेथोंग से 14-21, 21-13, 10-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.

अब 20 साल के लक्ष्य सेन पुरुष एकल फाइनल में विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू से भिड़ेंगे. लक्ष्य सेन ने शनिवार को सेमीफाइनल में मलेशिया के एनजी त्जे योंग को हराकर पुरुष एकल के फाइनल में जगह बनाई. वह अपने करियर के पहले सुपर 500 फाइनल में पहुंचे हैं. यह टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट श्रृंखला का हिस्सा है.

Url Title
India Open 2022: Satwik and Chirag beat three-time world champion pair, PV Sindhu out
Short Title
सात्विक और चिराग ने जीता मेंस डबल्स का खिताब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
india open 2022
Caption

india open 2022

Date updated
Date published
Home Title

सात्विक और चिराग ने तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन जोड़ी को दी शिकस्त