वो दौर याद कीजिये जब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा थे. टीम जितनी शानदार थी उतना ही जबरदस्त टीम का टॉप आर्डर हुआ करता था. राहुल द्रविड़ तीन नंबर पर खेलते थे. उनको टीम की दीवार कह जाता था. आज जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट टीम से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके हैं. सवाल है कि नंबर 4 की पोजीशन पर कौन होगा? कौन दीवार बन मैदान में भारत की लाज बचाएगा? सवाल तमाम है जिनका जवाब मिला है हमें पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर से.

बता दें कि वसीम जाफर ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दौरे में भारत के लिए शीर्ष क्रम के लिए अपनी पसंद बताई है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जाफर ने कहा कि वह सीरीज के लिए ओपनर के तौर पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को चुनेंगे.

वसीम के मुताबिक दोनों ने पर्थ टेस्ट के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर दूसरी पारी में, जहां उनकी साझेदारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. जाफर को लगता है कि जो चीज अभी तक टूटी नहीं है, उसे बदलने की कोई जरूरत नहीं है.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जाफर ने कहा कि, 'केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ओपनर के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि केएल को ओपनिंग करते रहना चाहिए. जो चीज टूटी नहीं है, उसे क्यों बदला जाए? 

जब नंबर 3 की बात आई, तो जाफर ने कहा कि भारत को साई सुदर्शन को इस भूमिका में लाना चाहिए. तमिलनाडु के बल्लेबाज घरेलू सर्किट के साथ-साथ आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें इंग्लिश काउंटी में खेलने का अनुभव है. जाफर ने कहा, 'साई सुदर्शन आश्वस्त दिखते हैं और उन्हें नंबर 3 पर लंबे समय तक मौका दिया जाना चाहिए.'

नंबर 4 पर विराट कोहली के उत्तराधिकारी हो सकते हैं शुभमन गिल!

नंबर 4 पर कोहली के उत्तराधिकारी के बारे में बात करते हुए जाफर ने गिल को इस भूमिका के लिए चुना. पूर्व भारतीय क्रिकेटर को लगता है कि 25 वर्षीय खिलाड़ी को नंबर 4 पर आना चाहिए, भले ही वह सफेद गेंद वाले क्रिकेट में ओपनर हो.

जाफर ने सुझाव दिया कि, 'मुझे लगता है कि शुभमन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए सही व्यक्ति हो सकते हैं. वह सफेद गेंद वाले क्रिकेट में ओपनिंग करते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें नंबर 4 पर आना चाहिए.'

ध्यान रहे कि गिल पिछले कुछ सालों से भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 30 पारियों में 1019 रन बनाए हैं. भारत 20 जून को इंग्लैंड के अपने दौरे की शुरुआत करेगा, जिसका पहला टेस्ट हेडिंग्ले में होगा.

Url Title
India England Test Series ex cricketer Wasim Jaffer names India new top 4 player on number 3 will astonish fans
Short Title
कौन होगा टीम की 'दीवार'? पूर्व क्रिकेटर ने लिया इस बल्लेबाज का नाम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कोहली-रोहित के बाद इंडियन टेस्ट टीम की क्या स्थिति रहेगी इसपर वसीम जाफर ने बहुत कुछ कहा है
Date updated
Date published
Home Title

Virat की जगह नंबर 4 पर Shubhman Gill, कौन होगा टीम की 'दीवार'? पूर्व क्रिकेटर ने लिया इस बल्लेबाज का नाम

Word Count
442
Author Type
Author