डीएनए हिंदी: बांग्लादेश के सिलहट में खेले गए वूमेंस एशिया कप 2022 (Women's Asia Cup 2022 Final) के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट (IND W vs SL W) से रौंदकर 7वीं बार खिताब जीता. पिछले साल भारतीय महिला टीम (India Women's Cricket Team) को बांग्लादेश से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 65 रन बना सकी. 66 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत 8.3 ओवर में ही मैच जीत लिया. दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था तो रेणुका सिंह (Renuka Singh) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
𝐖𝐇𝐀𝐓. 𝐀. 𝐖𝐈𝐍! 👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 15, 2022
Clinical performance from #TeamIndia as they beat Sri Lanka to win the #AsiaCup2022 title! 🙌 🙌 #INDvSL
Scorecard ▶️ https://t.co/r5q0NTVLQC
📸 Courtesy: Asian Cricket Council pic.twitter.com/C61b4s1Hc2
गोवा जाते ही बदली अर्जुन तेंदुलकर की किस्मत, घातक गेंदबाजी से उड़ाए बल्लेबाजों के होश
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टु ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत खराब रही और 9 रन के कुल स्कोर पर ही 4 बल्लेबाज आउट हो गईं. पहले शानदार फील्डिंग की बदौलत दोनों सलामी बल्लेबाजों को रनआउट करने के बाद रेणुका का कहर जारी रहा और एक के बाद एक उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज श्रीलंका की कमर तोड़ दी. ओशादी रणसिंघे और इनोका रणावीरा की बदौलत टीम 50 के स्कोर को पार करने में सफल रही और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 65 रन बना सकी. भारत के लिए रेणुका सिंह ने तीन ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट हासिल किए तो दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में सिर्फ 7 रन खर्च किए.
मंधाना ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक
66 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत दी. चौथे ओवर में शेफाली आउट हो गईं और पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली जेमीमा रॉड्रिग्स भी 2 रन बनाकर चलती बनीं लेकिन स्मृति ने एक छोर संभाल कर रखा और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और 9वें ओवर में ही भारत को जीत दिला दी. ये सातवां मौका है जब महिला टीम ने एशिया कप का खिताब जीता है. इस मैच में मंधाना ने 25 गेंद में 51 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND W vs SL W Asia Cup 2022 Final: श्रीलंका को धूल चटाकर 7वीं बार भारत ने जीता खिताब