डीएनए हिंदी: भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का खूब जादू चला. जडेजा ने पहली पारी में नाबाद 175 रन ठोके. उन्होंने 228 गेंदें खेलीं और 17 चौके और 3 छक्के जड़े. जडेजा अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ने 574 रन पर पारी घोषित कर दी. 

इसके बाद जडेजा जब गेंदबाजी के लिए उतरे तो उन्होंने श्रीलंकाई टीम को अपनी जादुई गेंदबाजी से धराशायी कर दिया. जड्डू ने 13 ओवर में 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उन्होंने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को 28, विकेटकीपर निरोशन डिकेवाला को 2 रन पर पवेलियन भेज दिया. पहली पारी में जडेजा की कमाल की गेंदबाजी का आलम यह था कि उन्होंने सुरंगा लकमल, विश्वा फरनांडो और लाहिरू कुमारा को खाता भी नहीं खोलने दिया. शानदार बल्लेबाजी के बाद जडेजा की घातक गेंदबाजी ने क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया. 

दूसरी पारी में फिर किया कमाल 
शानदार फॉर्म में वापसी कर चुके जडेजा नहीं रुके. भारत के श्रीलंका को 174 रन पर आउट करने के बाद मेहमान टीम को फॉलोऑन के लिए बुलाया. जडेजा ने इस बार फिर अपनी कमाल की गेंदबाजी का नजारा दिखाया और क्रीज पर जमने की कोशिश में लगे एंजिलो मैथ्यूज को 28, धनंजय डिसिल्वा को 30 और सुरंगा लकमल को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया. जडेजा ने लसिथ एम्बुलदेनिया को महज 2 रन पर चलता कर दिया. इस तरह उन्होंने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट चटकाए. 

IND vs SL: कप्तान Rohit Sharma ने जयंत यादव को क्यों दिया मौका? बताया 

शतक के साथ 5 प्लस विकेट 
जडेजा मोहाली टेस्ट में एक पारी में शतक जड़ने और 5 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन के बाद शतक के साथ 9 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. भारतीय ऑलराउंडर वीनू मांकड़ ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 184 रन ठोके थे. इसी मैच में उन्होंने 196 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. 

IND vs SL: Jaddu के शानदार प्रदर्शन से भारत को मिली धमाकेदार जीत, 5 पॉइंट्स में जानिए क्या रहा खास

वहीं पॉली उमरीगर नेवेस्ट इंडीज के खिलाफ 1962 में स्पेन में पहले 172 रन की नाबाद पारी खेली इसके बाद उन्होंने 107 रन देकर 5 विकेट चटकाए. ऑलराउंडर स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दो बार यह कारनामा कर चुके हैं. अश्विन ने 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुंबई में 103 रन और 5 विकेट चटकाए थे. इसके बाद अश्विन ने 2016 में विंडीज के खिलाफ ही 113 रन और 7 विकेट चटकाए. जडेजा अश्विन के बाद चौथे खिलाड़ी हैं. उन्होंने नाबाद 175 रन और पहली पारी में 5 विकेट चटकाए. 

IND vs SL: पहले टेस्ट में Jadeja का जादू, 175 रन और 9 विकेट, 1899 में बना था यह अनोखा रिकॉर्ड 

अश्विन के बाद दूसरे 
हालांकि शतक और दोनों पारियों में 9 विकेट के मामले में अश्विन के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं. अश्विन ने 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक और दोनों पारियों में कुल 9 विकेट चटकाए थे. अब जडेजा ने 175 रन और कुल 9 विकेट चटकाए हैं.  

आपको बता दें कि एक पारी में शतक और 5 विकेट लेने का सबसे पहला रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जेएच सिनक्लेयर के नाम है. जिम्मी सिनक्लेयर ने इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन में 1899 में यह रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 106 रन बनाए और 26 रन देकर 6 विकेट चटकाए. 
 

Url Title
IND vs SL: ravindra Jadeja magic in first test, 175 runs and 9 wickets, record made in 1899
Short Title
रवींद्र जडेजा ने पहले टेस्ट में किया कमाल ठोके 175 रन और चटकाए 9 विकेट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ravindra jadeja
Caption

ravindra jadeja

Date updated
Date published
Home Title

रवींद्र जडेजा ने पहले टेस्ट में किया कमाल ठोके 175 रन और चटकाए 9 विकेट