डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कड़े मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान केएल राहुल और गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन बुरी तरह भड़क गए. हुआ यूं कि 21वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 212 रनों का पीछा करते हुए 60 रन बना लिए थे. 22वें ओवर में आर. अश्विन ने डीन एल्गर को गेंद डाली तो यह उनके पैड पर जाकर लगी.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान को मैदानी अंपायर मरैस इरास्मस द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया लेकिन रिव्यू में दिखाई दिया कि बॉल स्टंप के ऊपर से निकल रही है. इसके बाद निर्णय को उलट दिया गया. इस तरह कप्तान डीन एल्गर आउट होने से बच गए.
कप्तान विराट कोहली तो इसके बाद यहां तक बिफर गए कि स्टंप्स के पास जाकर उसमें लगे माइक में बोले, ''अपनी टीम पर ध्यान दें जब वे गेंद को चमकाते हैं, सिर्फ विपक्षी टीम पर ध्यान नहीं दें. कैमरे पर हर समय हमें ही 'पकड़ने' की कोशिश की जा रही है. ''
Virat Kohli Should Be Banned for this...
— Professor (@ProfessorEyesOn) January 13, 2022
Cricket Iz A Gentleman Games ,,and aggression iz a Bit part of it ....But this cant be Tolerated at all...
Not My Captain 🚶pic.twitter.com/D5ZnMmqweq#INDvsSA #SAvIndia
केएल राहुल ने कहा, 11 लोगों के खिलाफ पूरा देश
उनके साथ ही अन्य खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के प्रसारकों सुपरस्पोर्ट के बारे में अपनी नाराजगी सार्वजनिक की. खिलाड़ियों का कहना है कि अंतिम टेस्ट के दौरान कैमरे और टेक्नोलॉजी का उपयोग पूर्वाग्रह से ग्रसित था.
नाराज होने वाले खिलाड़ियों में कोहली अकेले नहीं थे. केएल राहुल को इसके तुरंत बाद यह कहते हुए सुना गया, ''11 लोगों के खिलाफ पूरा देश है. अश्विन ने तो यहां तक कह दिया, ''आपको जीतने के बेहतर तरीके खोजने चाहिए, सुपरस्पोर्ट.''
इस फैसले से असहमत होने वालों में अंपायर इरास्मस भी शामिल रहे. उन्हें अपना सिर हिलाते हुए देखा गया. साथ ही यह कहते हुए सुना गया, यह असंभव है.
लुंगी एनगिडी ने कहा, इमोशन अधिक थे
तीसरे दिन के खेल के बाद जब लुंगी एनगिडी से पूछा गया कि क्या उन्हें उम्मीद के मुताबिक काम करने के लिए डीआरएस पर भरोसा है? तो उन्होंने हां में जवाब दिया.
एनगिडी ने आगे कहा, "इस तरह की प्रतिक्रियाएं थोड़ी निराशा दिखाती हैं और कभी-कभी टीमें इसका फायदा उठाती हैं. आप कभी भी इतनी भावना नहीं दिखाना चाहते लेकिन हम देख सकते थे कि इमोशन अधिक थे. इससे हमें पता चलता है कि वे थोड़ा दबाव महसूस कर रहे हैं.
गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमने इसे देखा, आपने इसे देखा. मैं इसे मैच रेफरी को देखने के लिए छोड़ दूंगा. अब मैं इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं कर सकता. हमने यह सब देखा, बस अब खेल के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं."
म्हाम्ब्रे ने कहा, "यहां हर व्यक्ति अपनी पूरी कोशिश कर रहा है. कभी-कभी ऐसे क्षण में लोग कुछ चीजें कहते हैं. यह एक खेल है. हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है. इमोशन कभी-कभी खेल के बीच में आ जाते हैं.
फिर इस तरह आउट हुए एल्गर
हालांकि इसके बाद 29वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने ऋषभ पंत के हाथों एल्गर को कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत के लिए यह बड़ा विकेट था. कप्तान एल्गर 30 रन बनाकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका को अब 111 रनों की दरकार है. उसके पास 8 विकेट हैं. देखना होगा कि भारतीय टीम किस तरह वापसी करती है.
- Log in to post comments
मैच में आखिर ऐसा क्या हुआ कि बुरी तरह भड़क गए कोहली