डीएनए हिंदी: मेलबर्न में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप 2 के पहले मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की बदौलत आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली. एक समय पाकिस्तान ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली थी लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पंंड्या ने मैच का रुख पलटा और पाकिस्तान को फिर से धूल चटाकर रोमांचक मुकाबले मे जीत दर्ज कर ली.
Ind vs Pak: अपने पहले वर्ल्ड कप की पहली गेंद से छा गए अर्शदीप, फैंस कर रहे जय-जयकार
Thriller of a game which has beautifully set up India’s #T20WC campaign!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 23, 2022
Crucial contributions by a number of individuals, but a special mention to Hardik’s partnership with Virat which was very crucial for #TeamIndia.#INDvPAK pic.twitter.com/IOBdREC6KZ
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी की शुरुआत की लेकिन अर्शदीप ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और दूसरे ओवर में बाबर आजम को आउट कर दिया. इसके बाद अगले ओवर में उन्होंने रिजवान को भी चलता कर दिया. इसके बाद शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने मोर्चा संभाला और टीम को 50 के पार पहुंचाया. दोनों खिलाड़ियों के शानदार अर्धशतक और फिर आखिरी में शाहीन अफरीदी की छोटी और विस्फोटक पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 159 रन बनाए.
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल सस्ते में पवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल भी कुल 31 के स्कोर पर आउट हो गए. भारतीय टीम पर दबाव बन चुका था और अब विराट कोहली के साथ हार्दिक पंड्या क्रीज पर थे. दोनों ने पहले सावधानी से खेला और फिर बड़े शॉट खेलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. आखिरी ओवर में हार्दिक आउट हो गए और कार्तिक भी दबाव में अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन अश्विन ने हार नहीं मानी और आखिरी गेंद पर एक रन लेकर जीत भारत की मुट्ठी में कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मेलबर्न में चला कोहली का बल्ला, पाकिस्तान को धूल चटाकर भारत ने लिया हार का बदला