डीएनए हिंदी: इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ए ने भारत ए को बुरी तरह हरा दिया है. पाकिस्तान की तरफ से तैयब ताहिर ने बेहतरीन शतक जड़ा था और उनकी पारी के चलते पाकिस्तान ने 352 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था लेकिन भारतीय टीम 40 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम 224 रनों पर ही सिमट गई थी, जिसके चलते भारत ए पाकिस्तान ए से 128 रनों से हार गया है. 

पाकिस्तान के 353 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत की पारी काफी जल्दी बिखर गई. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान यश धुल ने 39 रन बनाए. बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पाक गेंदबाज सूफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि मेहरन मुमताज, अरशद इकबाल और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2-2 विकेट चटकाए. मुबासिर खान को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या की वाइफ ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बोल्ड फोटोज, दिलचस्प है पोस्ट का कैप्शन

अच्छी शुरुआत के बावजूद बिखर गई टीम

बता दें कि टीम इंडिया को दोनों ओपनर साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई. इसके बाद टीम इंडिया को पहला झटका साई सुदर्शन के रूप में लगा. उन्हें अरशद इकबाल ने अपना शिकार बनाया. सुदर्शन 28 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद भारत को दूसरा झटका भी जल्दी लगा. निकिन जोस को 11 रन के स्कोर पर मोहम्मद वसीम जूनियर ने पवेलियन भेज दिया था. 

अर्धशतकीय पारी के बाद ही अभिषेक शर्मा भी पवेलियन लौट गए. अभिषेक ने 51 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए. भारत का चौथा विकेट निशांत सिंधु के रूप में गिरा. वे 15 गेंदों में महज 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मुबासिर खान ने आउट किया. इसके बाद कप्तान यश धुल 39 रनों की पारी खेली. जबकि ध्रुव जुरेल 9 रन, रियान पराग 14 रन और हर्षित राणा 13 बनाकर आउट हो गए थे. 

यह भी पढ़ें- इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में PAK ने भारत के सामने रखा बड़ा 353 रनों का लक्ष्य, तैय्यब ताहिर ने जड़ा शतक

पाकिस्तान ने बनाया था बड़ा स्कोर

बता दें कि कप्तान यश ढल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन यह फैसला भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 352 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. पाकिस्तान के लिए तैयब ताहिर ने रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- Black Money छोड़ दुबई भागा क्रिकेट बुकी, पुलिस की रेड में मिला सोना-चांदी और 17 करोड़ कैश

इसके अलावा साहिबजादा फरहान ने 65 रन बनाए. वहीं भारत के लिए रियान पराग और आरएस हैंगरगेकर ने 2-2 विकेट चटकाए. निशांत सिंधु, मानव सुथार और हर्षित राणा को 1-1 सफलता मिली.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind a vs pak a emerging asia cup 2023 india lost final match against pakistan ind vs pak 2023
Short Title
इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान से बुरी तरह हारा भारत, 40 ओवर में ऑलआउट हो गई टी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND A vs PAK A
Caption

IND A vs PAK A

Date updated
Date published
Home Title

इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान से बुरी तरह हारा भारत, 40 ओवर में ऑलआउट हो गई टीम