डीएनए हिंदी: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 की ट्रॉफी की दिलचस्प तरीके से लॉन्चिंग कर दी है. ICC ने इस लॉन्चिंग को काफी अनोखा बना दिया और ट्रॉफी की लॉन्चिंग अंतरिक्ष के समताप मंडल पर किया गया, जोकि पृथ्वी से 1,20, 000 फीट ऊंचाई पर है. उस ऊंचाई पर तापमान शून्य से 65 डिग्री कम होता है. ये ट्रॉफी अंतरिंक्ष से सीधे गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर पहुंची, जहां विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है.
इस लॉन्चिंग को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. बता दें कि भारत में विश्व कप का आयोजन अक्तूबर-नवंबर में किया जाना है. बीसीसीआई 27 जून को टूर्नामेंट के कार्यक्रम का ऐलान करेगा, जिसमें सभी मैचों का कार्यक्रम सामने आ जाएगा.
यह भी पढ़ें- भारत के नाम सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड, जानें पड़ोसी देश पाकिस्तान का हाल
An out-of-this-world moment for the cricketing world as the #CWC23 trophy unveiled in space. Marks a milestone of being one of the first official sporting trophies to be sent to space. Indeed a galactic start for the ICC Men's Cricket World Cup Trophy Tour in India. @BCCI @ICC… pic.twitter.com/wNZU6ByRI5
— Jay Shah (@JayShah) June 26, 2023
अंतरिक्ष तक कैसे पहुंची थी ट्रॉफी
बता दें कि आईसीसी विश्व कप 2023 की इस ट्रॉफी को एक खास स्ट्रैटोस्फेरिक गुब्बारे से जोड़ने के बाद इसे अंतरिक्ष में छोड़ा गया. इसके बाद 4k कैमरों की मदद से पृथ्वी के बाहर अंतरिक्ष में ट्रॉफी की कुछ आश्चर्यजनक फोटो ली गईं जो कि इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं.
यह भी पढ़ें- जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने उधेड़ी USA के गेंदबाजों की बखिया, बना डाला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
The #CWC23 Trophy in space 🌠🤩
— ICC (@ICC) June 26, 2023
The ICC Men's Cricket World Cup 2023 Trophy Tour is HERE 👉 https://t.co/UiuH0XAg1J pic.twitter.com/48tMi6cuHh
ऐतिहासिक होगा ट्रॉफी का टूर
बता दें कि ट्रॉफी टूर का 2023 संस्करण अब तक का सबसे बड़ा टूर होगा, जिससे प्रशंसकों को दुनिया भर के विभिन्न देशों और शहरों में ट्रॉफी से जुड़ने का मौका मिलेगा. 2019 के बाद से ये पहला पूर्ण ट्रॉफी टूर होगा. जिसकी मदद से 2023 विश्व टूर्नामेंट के दौरान दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को कार्निवल माहौल बनाने का मौका मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस टूर्नामेंट से जोड़ा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें- गार्डनर ने इंग्लैंड की बैटिंग लाइन अप को किया नहस तहस, 12 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत
18 देशों की यात्रा करेगी ट्रॉफी
बता दें कि यह 27 जून से शुरू होगा. आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, संयुक्त राज्य अमेरिका और मेजबान देश भारत सहित दुनिया भर के 18 देशों की यात्रा करेगी. दुनिया के कई देशों की यात्रा के बाद यह ट्रॉफी 4 सितंबर को मेजबान देश भारत में वापस आएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अंतरिक्ष में हुई विश्व कप ट्रॉफी की लॉन्चिंग, BCCI सेक्रेटरी ने शेयर किया वीडियो