डीएनए हिंदी: टेनिस की दुनिया में नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच वीजा मुद्दे के कारण इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेल पा रहे हैं. नोवाक जोकोविच ने 9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है. यह टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी पुरुष खिलाड़ी का सबसे अधिक खिताब है. बहरहाल जोकोविच की कमी उनके फैंस को खलेगी लेकिन उनके बिना ऑस्ट्रेलियन ओपन का पहला दिन कैसा रहा? आइए जानते हैं.

पुरुष एकल में 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने अमेरिका के मार्कस गिरोन को तीन सेटों में हराया. नडाल ने 1.49 घंटे तक चले मुकाबले में गिरोन को 6-1,6-2, 6-4 से शिकस्त दी. 6 महीने से अधिक समय के बाद कोर्ट में वापसी करने के बाद वह शानदार दिखे. विश्व की नंबर एक महिला एकल खिलाड़ी ऐश बार्टी ने भी क्वालीफायर में लेसिया सुरेंको को 6-1 से हराया. राफेल नडाल का सामना जर्मन टेनिस प्लेयर येनिक हेंफमन से होगा.  सभी खिलाड़ी रॉड लेवर एरिना में खेलेंगे. 

वैक्सीन मुद्दे पर Novak Djokovic के करियर में बढ़ेंगी मुश्किलें या कम होंगी? जानिए 

नाओमी की शानदार शुरुआत 
गत चैम्पियन जापान की खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने कोलंबिया की कैमिला ओसारियो को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. डिफेंडिंग चैंपियन नाओमी ओसाका ने शानदार अंदाज में ऑस्ट्रेलियन ओपन में वापसी की. 13वीं वरीयता प्राप्त ओसाका ने पहले दौर में विश्व की 50वें नंबर की कैमिला ओसारियो को हराया. दूसरे दौर में प्रवेश करने के लिए उन्होंने 6-3, 6-3 से मैच जीता. यह मैच एक घंटे 8 मिनट तक चला. 

 

ऑस्ट्रेलिया से रवाना हुए Novak Djokovic, जानिए इस बार कोर्ट ने क्या कहा?

ओन्स जबूर पीठ की चोट के कारण महिला एकल से हट गई हैं. उन्हें इरिना बारा द्वारा रिप्लेस किया जाएगा. साईसाई झेंग भी कलाई की चोट के कारण महिला एकल से हट गई हैं. उन्हें हारने वाले खिलाी नाओ हिबिनो द्वारा रिप्लेस किया जाएगा. 

Url Title
How was the Australian Open without Djokovic, who won and who was defeated?
Short Title
नोवाक जोकोविच की कमी खली, जानिए कैसा रहा मुकाबला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rafael nadal and djokovich
Caption

rafael nadal and djokovich

Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलियन ओपन में नाओमी की शानदार शुरुआत