डीएनए हिंदीः भारतीय टीम के सेलेक्शन एवं कप्तानी को लेकर लगातार कुछ गंभीर प्रश्न खड़े होते रहे हैं. टी-20 से फॉर्मेट की कप्तानी ले चुके विराट कोहली के नेतृत्व में टी-20 विश्व कप में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन सर्वाधिक निराशाजनक रहा, जिसके चलते भारत में दर्शकों को मोह तक क्रिकेट से भंग होने लगा. इसके विपरीत नए कप्तान रोहित शर्मा एवं नए मुख्य कोच राहुल द्वविड़ के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहली टी-20 पेटीएम सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर 3-0 से सीरीज अपने नाम की है, जिसके बाद सर्वाधिक चुनौती वन-डे एवं टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लिए खड़ी हो सकती है.  

रोहित-द्रविड़ की पहली सीरीज 

न्यूजीलैंड ने विश्व कप के मुकाबले में भारत को बुरी तरह हराया था, उस वक्त कप्तान विराट कोहली थे, और मुख्य कोच रवि शास्त्री...! भारतीय टीम लीग मैचों में ही अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी. ऐसे में सर्वाधिक आलोचना विराट कोहली की ही हुई थी. इसके विपरीत अब न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ तीन मैंचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का एक अलग ही रूप सामने आया है, जिसे देख ऐसा प्रतीत होता है कि मानों पूरी टीम का ही कायाकल्प हो गया हो, जबकि बदलाव कैप्टन एवं टीम के कोच में हुआ है. रोहित शर्मा को टी-20 की कप्तानी दी गई, और दिग्गज पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच की कुर्सी... और टीम के नतीजे बिल्कुल ही बदल गए हैं.

न्यूजीलैंड के सामने बेहतरीन प्रदर्शन

रोहित एवं राहुल के नेतृत्व में भारतीय टीम एक नए ही कलेवर में दिखी है. युवा ईशान किशन से लेकर ऋषभ पंत और गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन से लेकर जसप्रीत बुमराह, सभी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जहां रंग में दिखा, तो वहीं सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी के प्रदर्शन में भी 180 डिग्री का परिवर्तन देखने को मिला. नए जोश से ओत-प्रोत इस भारतीय टीम से पुनः दर्शकों की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं. वहीं अब मुख्य मुश्किलें वन-डे एवं टेस्ट क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली के लिए बढ़ सकती हैं.

कोहली पर बढ़ेगा दबाव

न्यूजीलैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में विराट की गैर-मौजूदगी में कप्तानी रोहित शर्मा ही करते दिखेंगे. भले ही अभी एक मैच की ही टीम का ऐलान हुआ है, लेकिन संभावनाएं हैं कि दो मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भी रोहित ही कप्तानी करते नजर आएंगे. ऐसे में टी-20 सीरीज में तो पहले ही रोहित अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं. वहीं अब यदि रोहित की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन टेस्ट सीरीज में भी अच्छा रहता है, तो ये कोहली के लिए परेशानियां ला सकता है.

इसकी वजह ये है कि कोहली की वापसी के बाद उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन यदि नीचे गया, तो रोहित को विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है. यही कारण है कि अब विराट पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का विशेष दबाव होगा.

Url Title
how rohit sharma outstanding performance challenge for virat kohli
Short Title
कप्तानी के मामले में एक बार फिर रोहित का प्रदर्शन संतो़षजनक रहा है.
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit Sharma
Date updated
Date published