डीएनए हिंदी: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2022 के 21वें मैच में नया कीर्तिमान गढ़ा. पांड्या आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. पांड्या ने यह मुकाम गेंदों के मामले में सबसे तेज 100 छक्के लगाकर हासिल किया है. पांड्या ने 1046 गेंदों में 100 छक्के जड़े हैं. 

आंद्रे रसेल सबसे ऊपर 
इस लिस्ट में सबसे ऊपर वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल का नाम है. रसेल महज 657 गेंदों पर 100 जड़ चुके हैं. जबकि दूसरे स्थान पर वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ी पावर हिटर क्रिस गेल का नाम है. गेल ने 943 गेंदों में 100 छक्के जमाए हैं. लिस्ट में हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर हैं. 

IPL 2022: राहुल त्रिपाठी ने बाएं हाथ से लपका क्रेजी कैच, छा गया Bhuvi का रिएक्शन, देखें Video  

चार भारतीय खिलाड़ी 
इस लिस्ट में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. पांड्या के अलावा ऋषभ पंत, यूसुफ पठान और युवराज सिंह भी सबसे तेज 100 छक्के जड़ने वाली लिस्ट में हैं. ऋषभ पंत ने यह मुकाम 1224, यूसुफ पठान ने 1313 और युवराज सिंह ने 1336 गेंदों पर हासिल किया था. 

सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में शानदार अर्धशतक ठोका. पांड्या ने 42 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का ठोक नाबाद 50 रन बनाए. अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए. 

most sixes in ipl
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल सबसे आगे हैं. गेल ने 142 मैचों की 141 ईनिंग्स कमें 357 छक्के ठोके हैं. एबी ​डिविलियर्स दूसरे स्थान पर हैं. डिविलियर्स ने 184 मैचों की 170 ईनिंग्स में 251 छक्के लगाए हैं. 

रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं. रोहित ने 213 मैचों की 208 ईनिंग्स में 227 छक्के ठोके हैं. एमएस धोनी ने 220 मैचों की 193 ईनिंग्स में 219 छक्के लगाए हैं. कीरोन पोलार्ड ने 178 मैचों की 160 ईनिंग्स में 214 छक्के लगाए हैं. 

विराट कोहली इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. उन्होंने 207 मैचों की 199 ईनिंग्स में 210 छक्के जमाए हैं. सुरेश रैना ने 205 मैचों की 200 ईनिंग्स में 203 छक्के जड़े हैं. डेविड वार्नर ने 150 मैचों की 150 में 201 छक्के ठोके हैं. 

शेन वॉटसन ने 145 मैचों की 141 ईनिंग्स में 190 छक्के जड़े हैं. रॉबिन उथप्पा ने 193 मैचों की 186 ईनिंग्स में 168 छक्के जमाए हैं. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Hardik Pandya made a record by hitting 100 sixes in IPL, see list
Short Title
IPL में छक्के ठोक हार्दिक पांड्या ने बनाया रिकॉर्ड, देखें List
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
hardik pandya
Caption

सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने कप्तानी पारी खेली. 

Date updated
Date published
Home Title

IPL में छक्के ठोक हार्दिक पांड्या ने बनाया रिकॉर्ड, देखें List