डीएनए हिंदी: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे FIH हॉकी महिला जूनियर विश्व कप में भारतीय टीम ने रविवार को दूसरे पूल डी मैच में जर्मनी को 2-1 से शिकस्त दी. वेल्स के खिलाफ अपने शुरुआती गेम में भारतीय टीम ने 5-1 से शानदार जीत दर्ज की थी. 

दूसरे मुकाबले में जीत के साथ भारत ने क्वाड्रेनियल इवेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. जहां भारतीय जूनियर महिला गोलकीपर बिचु देवी खरीबाम ने गोल पोस्ट पर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं लालरेम्सियामी और मुमताज खान ने भारत की जीत में एक-एक गोल का योगदान दिया. 

Women's Asia Cup Hockey: भारत ने चीन को 2-0 से हराकर जीता कांस्य पदक

दूसरे मिनट में शानदार शुरुआत
दूसरे मिनट में शुरुआती पेनल्टी कॉर्नर के साथ शानदार शुरुआत करते हुए भारत ने शुरू से ही जर्मनी पर दबाव बनाए रखा. दूसरा क्वार्टर जर्मनी के साथ एक्शन से भरपूर रहा. 22 वें मिनट में जर्मनी को पेनल्टी स्ट्रोक का मौका मिला लेकिन यह गोल में तब्दील नहीं हो सका. कुछ ही मिनटों के बाद भारत ने बढ़त को 2-0 से आगे कर दिया. 

Hockey: भारत ने जापान को 6-0 से धोया, 15 मिनट में इस तरह दागे 3 गोल

जर्मनी ने अंतिम क्वार्टर में वापसी करते हुए एक अच्छा फील्ड गोल किया. हालांकि ऐसा लग रहा था कि जर्मनी बराबरी कर लेगी लेकिन भारत ने अंतिम क्षणों में बढ़त बनाए रखी. इसके साथ ही भारत ने यह मुकाबला जीत क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. भारतीय जूनियर महिला टीम मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे मलेशिया से भिड़ेगी. 

PR Sreejesh वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय बने

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
FIH Junior World Cup: India enter quarterfinals after 2-1 win over Germany
Short Title
जर्मनी के खिलाफ 2-1 से शानदार जीत, भारत की क्वार्टरफाइनल में एंट्री 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गोलकीपर बिचु देवी खरीबाम ने गोल पोस्ट पर शानदार प्रदर्शन किया
Caption

गोलकीपर बिचु देवी खरीबाम ने गोल पोस्ट पर शानदार प्रदर्शन किया

Date updated
Date published
Home Title

जर्मनी के खिलाफ 2-1 से शानदार जीत, भारत की क्वार्टरफाइनल में एंट्री