डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे खेल चुके पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के बारे में बड़ा खुलासा किया है. दानिश इस बात को कहते रहे हैं कि उनका धर्म हिंदू होने की वजह से भेदभाव किया गया. अब उन्होंने अफरीदी पर कई आरोप लगाए हैं. डीएनए हिंदी ने दानिश से खास बातचीत की. उन्होंने कहा, मुझसे भेदभाव का मुद्दा सबसे पहले शोएब अख्तर ने उठाया था. उन्होंने तो नेशनल चैनल पर जाकर यह बात कही थी. 

दानिश ने आगे कहा, अफरीदी ही वह व्यक्ति थे जो हमेशा मुझे गिराने की कोशिश करते लेकिन शोएब भाई मुझे हमेशा सपोर्ट करते थे. मैं खुशकिस्मत हूं कि पाकिस्तान की ओर से खेलने का मौका मिला. मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक का आभारी हूं. 

दूसरे प्लेयर्स ने सपोर्ट किया 
दानिश ने कहा, दूसरे प्लेयर्स ने मुझे सपोर्ट किया लेकिन अफरीदी की वजह से मुझे हमेशा दिक्कत हुई. जब वह कप्तान बनते तो मुझे बाहर बैठा देते थे. वह मुझे वनडे नहीं खेलने देते. पूरी सीरीज मैं बाहर बैठा रहता. जब किसी मैच में मुझे मौका मिलता तो मैं परफॉर्म करता लेकिन इसके बावजूद मेरे साथ भेदभाव किया जाता. यूनुस खान मेरे लिए बहुत बड़ा सपोर्ट रहे. जब वे कप्तान बनते थे तब मुझे मौका देते थे. अफरीदी को पता नहीं मुझसे क्या खुन्नस थी. 

यह भी पढ़ें: Babar Azam ने मुंडवा लिया सिर, शेयर किया न्यू लुक, क्या है वजह? 

ए कैटेगरी कॉन्ट्रेक्ट से चिढ़ गए अफरीदी 
दानिश ने कहा, मुझे एक बार ए कैटेगरी कॉन्ट्रेक्ट मिला था. तब भी अफरीदी इस बात से खुश नहीं थे. जब हम फील्डिंग करते थे तब उन्होंने मुझसे ऐसी बातें बोलीं जिसे मैं नेशनल चैनल पर नहीं कर सकता लेकिन वे बहुत खराब बातें थी. अफरीदी कॉन्ट्रेक्ट पर सवाल उठाते तो मैं कहता था कि परफॉर्म तो कर रहा हूं तो मुझे कॉन्ट्रेक्ट क्यों नहीं मिलना चाहिए. 

इन बातों ने परेशान किया 
दानिश ने कहा कि मैंने हमेशा यही सोचा कि इसे मुझे इन बातों को अपने करियर के बीच में नहीं लाना है क्योंकि इसकी वजह से मेरा प्रदर्शन खराब हो सकता था लेकिन कहीं न कहीं इन बातों ने मुझे परेशान किया. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: विराट कोहली ने ठोकी फिफ्टी तो बाबर आजम करने लगे ट्रेंड, जानिए वजह 
 

मुझे अपने धर्म पर भरोसा 
दानिश ने कहा मैं अफरीदी से दूर रहने की कोशिश करता था. वे अक्सर मुझे बातें बोलते रहते थे लेकिन मैंने उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दिया. वह धर्म परिवर्तन के बारे में कहते थे कि तुम्हें सोचना चाहिए लेकिन मैं सभी धर्मों में विश्वास रखने वाला व्यक्ति हूं. इसलिए मैंने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. चाहे क्रिकेट रहे न रहे मुझे अपने धर्म पर भरोसा था. कनेरिया ने 61 टेस्ट मैचों की 112 ईनिंग्स में 261 विकेट चटकाए. वनडे में उन्होंने 18 मैचों में 15 वि​केट लिए. फर्स्ट क्लास में 1024, लिस्ट ए में 267 और टी 20 में 87 विकेट उनके नाम हैं. 

यह भी पढ़ें: काउंटी क्रिकेट में Pujara-Rizwan का तूफान, इंग्लैंड में छाए इंडिया-पाकिस्तान 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
ex pakistan cricketer Danish Kaneria being hindu allegations on Shahid Afridi
Short Title
शाहिद अफरीदी ने ऐसी बातें कहीं जिसे नेशनल चैनल पर नहीं कह सकता: Danish
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
danish kareria shahid afridi
Caption

कनेरिया ने अफरीदी पर बड़े आरोप लगाए हैं. 

Date updated
Date published
Home Title

शाहिद अफरीदी ने ऐसी बातें कहीं जिसे नेशनल चैनल पर नहीं कह सकता: Danish