डीएनए हिंदी: देश में कोविड-19 (Covid-19) की रफ्तार एक बार फिर डराने लगी है. पिछले 24 घंटों में 214 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं अब टाटा आईपीएल पर भी कोरोना का खतरा मंडराता दिख रहा है क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसके चलते दिल्ली की पूरी टीम को ही क्वारंटीन कर दिया गया है. टीम का अगल मैच पुणे में है लेकिन क्वारंटीन के चलते टीम को होटल में ही रोक दिया गया है.
खिलाड़ियो की होगी टेस्टिंग
जानकारी के मुताबिक अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के 18 और 19 अप्रैल को डोर-टू-डोर कोविड-19 टेस्ट किए जाएंगे. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ से होना है. दिल्ली कैपिटल्स वर्तमान में आईपीएल 2022 अंक तालिका में आठवें स्थान पर है.
SBI ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, Loan पर गाड़ी और घर खरीदना हुआ महंगा
किसी खिलाड़ी को भी हुआ है कोरोना
आपको बता दें कि फिजियो पैट्रिक फरहार्ट को कोरोना हुआ था जिसका खुलासा होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को आरसीबी के खिलाड़ियो से मैच के बाद हाथ मिलाने के लिए मना किया गया था. वहीं अब खबरें हैं फिजियों के बाद किसी खिलाड़ी को भी कोरोना संक्रमण हो गया है जो कि टीम के लिए एक बड़ा झटका है.
Covid: फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में 214 लोगों की मौत, 2,183 नए केस
रद्द हो जाएंगे मैच
वहीं टीम के आगे के मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नियमों के मुताबिक कोविड-19 (COVID-19) संकट के बीच प्लेइंग इलेवन को मैदान में उतारने में विफल रहने वाली टीमों के मुकाबले को स्थगित कर दिया जाएगा. यदि यह संभव नहीं है, तो इस मामले को आईपीएल की तकनीकी समिति को भेजा जाएगा और अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
Maruti Suzuki ने बढ़ाए कारों के दाम, जनवरी से अब तक 10 फीसदी महंगी हुईं गाड़ियां
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments