डीएनए हिंदी: क्रिकेट पर कोरोना का साया मंडरा रहा है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बड़ा फैसला ले सकता है. बोर्ड COVID चिंताओं को लेकर 9 जनवरी से होने वाली अंडर -16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी को स्थगित कर सकता है. BCCI सचिव जय शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी है. ये खबर उस वक्त सामने आई है जब बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट में अधिक उम्र के खिलाड़ियों को अनुमति देने का फैसला किया है.

बोर्ड ने ऐसे 60 खिलाड़ियों की पहचान की है. कई खिलाड़ी बोन टेस्ट में 16.5 वर्ष की सीमा से ऊपर पाए गए हैं. बोन टेस्ट और टूर्नामेंट आयोजित करने में देरी को देखते हुए कुछ संघों ने बोर्ड से इन मामलों की समीक्षा करने का अनुरोध किया है. आमतौर पर यह टूर्नामेंट हर साल सितंबर के महीने में खेला जाता है लेकिन देरी के चलते यह 9 जनवरी 2022 से शुरू होने जा रहा था.

वहीं बोन टेस्ट टूर्नामेंट से 2 महीने पहले होते हैं. आमतौर पर हर साल जुलाई से शुरू होते हैं. इसलिए उम्र से अधिक खिलाड़ी इस साल के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पात्र हैं.

ये भी हो सकती है वजह
बीसीसीआई शुरू में इस दुविधा में था कि क्या टूर्नामेंट को आयोजित किया जाए. एक तथ्य यह भी है कि अंडर -16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का कोविड टीकाकरण नहीं हुआ है.

हाल ही में भारत सरकार ने 15 साल से ऊपर के नाबालिगों को टीका लगाने की अनुमति देने का फैसला किया है. इस तरह टूर्नामेंट आयोजित करना बीसीसीआई के लिए एक बड़ी परीक्षा हो सकती है. टूर्नामेंट पिछले साल आयोजित नहीं किया गया था.

Url Title
Corona effect on cricket, BCCI can take a big decision
Short Title
विजय मर्चेंट ट्रॉफी एक बार फिर हो सकती है स्थगित
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bcci
Caption

bcci

Date updated
Date published