6 अप्रैल यानी राम नवमी के दिन ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच को हटाने को लेकर भाजपा और टीएमसी के बीच चल रही जुबानी जंग ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है. विवाद अभी थमा नहीं है. ऐसे में अब इसमें केकेआर और भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डिंडा की एंट्री हुई है. जिन्होंने अपनी बातों से विवादों की आग में खर डालने का काम किया है. डिंडा ने कहा कि केकेआर को होने वाला आर्थिक नुकसान भी मैच के स्थान बदलने का एक कारण हो सकता है.
डिंडा, जो भाजपा के विधायक भी हैं, ने इस मुद्दे पर मीडिया से बात की और कहा कि इस बात की बहुत संभावना है कि मैच काफी कम भीड़ के साथ हो. ध्यान रहे कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल को खेल के लिए सुरक्षा कवर देने से मना करने के बाद दोनों पक्षों के बीच मैच को स्थानांतरित किया जा रहा है.
एक टीवी चैनल से बात करते हुए डिंडा ने कहा है कि, 'यह सवाल है कि सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है या नहीं, लेकिन यह भी समझें कि रामनवमी एक बहुत बड़ा त्योहार है. रामनवमी पर हजारों लोग सड़कों पर उतरते हैं और उत्सव में हिस्सा लेते हैं. फिर मैच देखने कौन आएगा? टिकट कौन खरीदेगा?'
डिंडा, जो केकेआर की शुरुआत से ही इसके साथ जुड़े रहे हैं, ने टीम के मालिक शाहरुख खान पर भी कटाक्ष किया है. डिंडा ने कहा, 'यह मान लिया गया है कि रामनवमी के दिन लोगों का घूमना-फिरना मुश्किल होगा, क्योंकि ट्रैफिक जाम होगा, रैलियां होंगी और लोग इन रैलियों में भी हिस्सा लेंगे. तब केकेआर को नुकसान होगा और शाहरुख खान यहां नुकसान के लिए नहीं बल्कि लाभ के लिए आते हैं.
डिंडा ने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं होता, तो बंगाल के और खिलाड़ी केकेआर में खेलते.' उन्होंने आगे कहा कि बीसीसीआई द्वारा रामनवमी के दिन मैच को स्थानांतरित करना एक अच्छा निर्णय था क्योंकि बंगाल में हजारों लोग रामनवमी रैलियों में भाग लेंगे.
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि कोलकाता पुलिस ने उन्हें सूचित किया है कि वे रामनवमी के उद्देश्य के लिए सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते हैं, और इस बारे में बीसीसीआई को भी सूचित कर दिया गया है.
- Log in to post comments

"Profit के लिए ईडन गार्डन्स आते हैं SRK...," KKR vs LSG मैच के तहत यह क्या बोल गया पूर्व सहयोगी?