डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी सामने आई है. भारत के टेस्ट स्टार चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) फॉर्म में लौट आए हैं. पुजारा ने काउंटी चैम्पियनशिप में लगातार तीसरे मैच में शतक ठोक दुनिया को चकित कर दिया है. अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज ने इंग्लैंड काउंटी चैम्पिनयनशिप में ससेक्स का प्रतिनिधित्व करते हुए शुक्रवार को शतक जड़ा. पुजारा ने धुआंधार चौके ठोक डरहम के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. उन्होंने एक के बाद एक 16 चौके जड़ दिए. फिलहाल वह 128 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनकी इस शानदार पारी से ससेक्स की टीम डरहम पर पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने के ओर बढ़ रही है. 

तीन मैचों में तीन शतक 
डरहम ने पहली पारी में 223 रन बनाए. जबकि ससेक्स ने पांच विकेट पर 350 रन बनाकर 127 रन की बढ़त ले ली है. वह मोहम्मद रिजवान के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे पुजारा का पांच पारियों में यह तीसरा शतक है. उन्होंने ससेक्स के साथ अपने डेब्यू मैच में डबल सेंचुरी ठोक डाली थी. उन्होंने नाबाद 201 रन बनाए थे. जिससे टीम ने डर्बीशायर के खिलाफ फॉलोऑन मिलने के बाद मैच ड्रॉ कराया था. 

उन्होंने इसके बाद वॉस्टरशर के खिलाफ 109 और 12 रन की पारियां खेली थी. इस मैच में उनकी टीम को 34 रन से हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टीम से बाहर हुए पुजारा इस शानदार लय के कारण इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट श्रृंखला के आखिरी मैच के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: एक टीम में India-Pakistan के क्रिकेटर, पुजारा-रिजवान ने जीता दिल 

फ्लॉप रहे थे पुजारा, लगातार उठ रहे सवाल 
पुजारा की खराब बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे थे. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह दो बार बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. रणजी में भी वह ठीकठाक ही प्रदर्शन कर पाए लेकिन जिस तरह से उन्होंने काउंटी में ससेक्स के लिए बल्लेबाजी की है उसने सुर्खियां बटोर ली हैं. 

यह भी पढ़ें: IND VS SA: जम्मू एक्सप्रेस की टीम इंडिया में एंट्री तय! साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा डेब्यू  

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
cheteshwar pujara storm in county cricket smashed third century sussex vs durham watch video
Short Title
इंग्लैंड में Cheteshwar Pujara का तूफान, तीसरे मैच में ठोकी तीसरी सेंचुरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cheteshwar pujara century
Caption

चेतेश्वर पुजारा ने लगातार तीन सेंचुरी ठोक सुर्खियां बटोर ली हैं. 

Date updated
Date published
Home Title

इंग्लैंड में Cheteshwar Pujara का तूफान, तीसरे मैच में ठोकी तीसरी सेंचुरी