डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) को अब इंग्लैंड की क्रिकेट टीम  का कोच बनाया है. विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ब्रैंडन मैकुलम फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं. 40 साल के ब्रैंडन ने साल 2019 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ऐलान में बताया कि ब्रैंडन मैकुलम को इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हेड कोच बनाया गया है. टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की टीम के टेस्ट कोच को क्रिस सिलवरवुड को कोच के पद से हटा दिया गया था. अब ब्रैंडन मैकुलम उनकी जगह लेंगे. इंग्लैंड ने जो रूट को कप्तानी से भी हटा दिया था.

यह भी पढ़ें- IPL 2022: Virat Kohli छोड़ दें क्रिकेट, इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्यों कहा?

कोचिंग का काम कर रहे हैं ब्रैंडन मैकुलम
साल 2019 में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद से ही ब्रैंडन मैकुलम कोचिंग का काम कर रहे हैं. पहले वह केकेआर के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए, फिर हेडकोच बने. इसके अलावा, वह कैरेबियन प्रीम लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के भी कोच रहे हैं. उनकी कोचिंग में ट्रिनबागो ने अच्छा प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें- IPL 2022: Ricky Ponting Supports Pant कप्तान के बचाव में उतरे कोच, कहा- 'हर फैसले में साथ हूं'

IPL के पहले ही मैच में मारा था शतक
अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर ब्रैंडन मैकलम ने आईपीएल के पहले ही सीजन के पहले मैच में शतक मारा था. ब्रैंडन मैकलम ने केकेआर के खेलते हुए 158 रन बनाए थे. उसके बाद से ब्रैंडन मैकलम ने केकेआर के लिए कई सीजन तक खेला और अपने दम पर कई मैच भी जिताए. बाद में वह केकेआर के ही कोच बन गए.

ब्रैंडन मैकुलम ने साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. न्यूजीलैंड के लिए 14 साल तक खेलने वाले ब्रैंडन मैकुलम ने 260 वनडे और 101 टेस्ट मैच खेले. मैकुलम ने वनडे में 6083 और टेस्ट में 6453 रन बनाए. वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 71 टी20 मैचों में 2140 रन बनाए. इसमें मैकुलम ने दो शतक और 13 अर्धशतक जड़े.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
brendon mccullum new test coach of england cricket team
Short Title
Brendon Mccullum बने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए कोच, अभी KKR के हैं कोच
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इंग्लैंड के कोच बने ब्रैंडन मैकुलम
Caption

इंग्लैंड के कोच बने ब्रैंडन मैकुलम

Date updated
Date published
Home Title

Brendon Mccullum बने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए कोच, फिलहाल KKR के खिलाड़ियों को दे रहे कोचिंग