मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह की वापसी सिर्फ उनके फैंस के बीच खुशियों की सौगात नहीं लाई. बल्कि उनको वापस मैदान में देख टीम के साथी भी खासे खुश हैं. टीम, बुमराह को लेकर कितनी उत्साहित है? इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम ने जसप्रीत बुमराह की बहुप्रतीक्षित वापसी के साथ ब्लू कार्पेट बिछाया.
पीठ में लगी चोट के कारण महीनों तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद, बुमराह ने रविवार को पहली बार मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेनिंग की. चूंकि बुमराह की वापसी सभी के लिए खास थी इसलिए एमआई के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड ने यह सुनिश्चित किया कि यह एक यादगार पल बने.
बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में करीब दो महीने तक गहन रिहैब के बाद जब बुमराह वानखेड़े स्टेडियम में दाखिल हुए, तो पोलार्ड ने जश्न मनाते हुए उन्हें जमीन से उठा लिया और कहा, 'स्वागत है मुफासा!'
Singing 🎶 "Naaaaaaant's Ingonyama Bagithi Baba!" 🎶 in the background 🦁#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvRCB pic.twitter.com/g9aVsorOhj
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
बता दें कि यह लोकप्रिय एनिमेटेड फिल्म 'द लॉयन किंग' का संदर्भ था, जिसमें मुफासा, शेर, जंगल का राजा है. एमआई कैंप ने तालियों और हंसी के साथ इसका जवाब दिया.
Dheere Pollard Bhai dubara Injured mt kr dena 😂
— Vikas Yadav (@VikasYadav69014) April 6, 2025
मामले में दिलचस्प यह रहा कि पोलार्ड का उत्साह देखकर बुमराह के फैंस ज़रूर विचलित हो गए. वीडियो पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं जिनमें फैंस यही कह रहे हैं कि अपनी भावनाओं को काबू में रखें पोलार्ड और ख्याल रखें कि कहीं बुमराह फिर चोटिल न हो जाएं.
Arre Bhai back injury hai usko .. handle with care pls
— Varun Kaore (@varunkaore18) April 6, 2025
ध्यान रहे कि MI, जिसने इस सीजन में अपने पहले चार मैचों में से तीन मैच गंवा दिए हैं, बुमराह की कमी का सामना कर रही थी.
बता दें कि जनवरी में सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुने जाने के बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे. वापसी के बाद बुमराह आरसीबी के खिलाफ क्या कमाल करते हैं इसपर तमाम क्रिकेक्ट फैंस की नजर है.
- Log in to post comments

MI में Bumrah की वापसी से उत्साहित हुए पोलार्ड, गोद में उठाकर किया कुछ ऐसा, घबरा गए फैंस...