डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ऐसा तूफान मचाया है जिसे देखकर क्रिकेटप्रेमी दंग हैं. एक ऐसी आतिशी पारी जिसने टी 20 लीग क्रिकेट में रिकॉर्ड बना दिया. जी हां, मैक्सवेल ने बिग बैश लीग के 55वें मुकाबले में ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली कि गेंदबाजों के पसीने छूट गए. मेलबर्न स्टार और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेले गए इस मैच में मेलबर्न के कप्तान मैक्सवेल ने दे दनादन नाबाद 154 रन ठोक डाले. उन्होंने 64 गेंदों में 22 चौके और 4 छक्के जड़कर 240 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से इतने रन जड़े कि बीबीएल में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड खड़ा कर दिया.
आलम यह रहा कि विपक्षी टीम के हर गेंदबाज को आजमाया गया लेकिन मैक्सवेल के तूफान के आगे सब फेल हो गए. उन्होंने जोश केन, संदीप लामिचेन, डीआर्की शॉर्ट, टिम डेविड, विल पार्कर और जॉर्डन थॉम्पसन को जमकर धोया.
Unbelievable stuff from Maxi tonight! 🔥🔥 #BBL11 pic.twitter.com/UL3TgBYrS8
— KFC Big Bash League (@BBL) January 19, 2022
Twitter #bbl11 hashtag on Twitter 2m ago @BBL tweeted: "Catch your breath... 😅 The #BBL11 regu.." - read what others are saying and join the conversation.
स्टोइनिस ने बनाए 75 रन
मेलबर्न की ओर से मैक्सवेल की शानदार पारी के साथ ही मार्कस स्टोइनिस ने भी आतिशी पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्के जड़कर नाबाद 75 रन ठोके. विकेटकीपर जोए क्लार्क ने 18 गेंदों में 35 रन बनाए.
IPL 2022: अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का तीसरा खिलाड़ी तय, जानिए किसके नाम पर लगी मुहर?
तीनों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 20 ओवर में 273 रन का स्कोर खड़ा किया. यह बीबीएल में किसी भी टीम की ओर से सबसे बड़ा स्कोर है.
Classic Maxi that! 🙌 #BBL11 pic.twitter.com/Fe0L1uNju1
— KFC Big Bash League (@BBL) January 19, 2022
BBL में स्टोइनिस का तोड़ा रिकॉर्ड
बीबीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मार्कस स्टोइनिस के नाम था. स्टोइनिस ने मैक्सवेल को अपने ही सामने रिकॉर्ड तोड़ते देखा. स्टोइनिस ने मेलबर्न ग्राउंड पर सिक्सर्स के खिलाफ नाबाद 147 रन जड़े थे.
IPL 2022: BCCI ने बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख, कब तक आएगी फाइनल लिस्ट?
उन्होंने 79 गेंदें खेलीं और 13 चौके और 8 छक्के जड़कर 147 रन बनाए. उन्होंने यह कारनामा 2 साल पहले इसी ग्राउंड पर किया था.
🐐@KFCAustralia | #BBL11 pic.twitter.com/5dCiQPofbr
— KFC Big Bash League (@BBL) January 19, 2022
274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस की टीम 167 रन ही बना सकी. विकेटकीपर बेन मेकडमॉर्ट ने 55, डीआर्की शॉर्ट ने 41 और पीटर हेंड्सकॉम्ब ने 28 रनों का योगदान दिया. होबार्ट टीम यह मुकाबला 106 रनों से हार गई.
- Log in to post comments
BBL: मैक्सवेल के तूफान ने बनाया यह रिकॉर्ड, देखें वीडियो