डीएनए हिंदी: रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. जिम्बाब्वे को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी और एक छक्के और चौके की मदद से जिम्बाब्वे जीत की दहलीज पर भी पहुंच गई. आखिरी 2 गेंद में 5 रन चाहिए थे लेकिन यहां जिम्बाब्वे के बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सके. हालांकि इस दौरान किस्मत ने भी खूद साथ दिया, आखिरी गेंद नो बॉल हो गई और फ्री हिट पर भी जिम्बाब्वे बचे हुए नर नहीं बना सकी और 3 रन से मैच गंवा बैठी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 150 रन बनाए. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम आखिरी ओवर तक लड़ती रही और सिर्फ 147 रन बना सकी.
India vs South Africa: ये है टीम इंडिया का प्लेइंग 11? अब नहीं है साउथ अफ्रीका की खैर
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. नजमुल हुसैन और सौम्य सरकार ने पारी की शुरुआत की और दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर दी सरकार आउट हो गए. इसके बाद लिटन दास ने नजमुल हुसैन के साथ पारी को संभाला. दास भी पावरप्ले की आखिरी ओवर में चलते बने. इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने मोर्चा संभाला लेकिन 13वें ओवर में वह भी 23 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे छोर पर नजमुल जमे हुए थे और लगातार बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ा रहे थे. अफिफ हुसैन और नजमुल के बीच अच्छी साझेदारी हुई और दोनें ने टीम को 120 तक कोई और झटका नहीं लगने दिया. नजमुल हुसैन ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
A maiden T20I half-century for Najmul Hossain Shanto and Bangladesh are gathering some momentum 🔥#T20WorldCup | #BANvZIM | 📝 https://t.co/Qi8dhfgeEW pic.twitter.com/dzAi0Vn1ld
— ICC (@ICC) October 30, 2022
17वें ओवर में नजमुल के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर सका लेकिन नजमुल हुसैन के 71 रनों की बदौलत बांग्लादेश की टीम 150 रन बनाने में कामयाब रही. 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और 35 के स्कोर पर उनके चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पिछले मैच के हीरो रहे सिकंदर रहा तो खाता भी नहीं खोल सके. सीन विलियम्स ने अर्धशतक जड़ वापसी की कोशिश जरूर की लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे और जिम्बाब्वे 3 रन से दूर रह गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
किस्मत ने खूब दिया साथ फिर भी नहीं जीत सकी जिम्बाब्वे, बांग्लादेश ने 3 रन से हराया