डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम बिजी शेड्यूल से फ्री होकर इन दिनों खुद को समय दे रहे हैं. पाकिस्तान के ऑल-फॉर्मेट क्रिकेट कप्तान बाबर आजम धार्मिक यात्रा पर सऊदी अरब में हैं लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया से खुद को दूर नहीं किया है. वह अपने फैंस को लेटेस्ट अपडेट दे रहे हैं. बाबर ने सोशल मीडिया के जरिए अपना नया लुक शेयर किया है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने 'उमराह लुक' को शेयर कर फैंस का ध्यान खींचा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: विराट कोहली ने ठोकी फिफ्टी तो बाबर आजम करने लगे ट्रेंड, जानिए वजह
बाबर आजम (Babar Azam) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, अल्लाह SWT के पहले घर के दरवाजे पर आकर धन्य हो गया. मेरी खुश किस्मत देखो कि मैं महान मस्जिद में मेहमान था. बाबर ने धार्मिक शिक्षाओं के अनुरूप अपना सिर मुंडवा लिया है और एक एहराम (हाजियों का पहनने के लिए बिना सिला परिधान) पहना हुआ है.
Blessed to be at the doorsteps of the first house of Allah SWT. 🕋
— Babar Azam (@babarazam258) April 30, 2022
Meri khush qismati dekho k mehmaane Haram Tha’ira 🙏#Umrah #RamadanMubarak pic.twitter.com/FPjXadeCQh
क्या होता है उमराह?
उमराह सालाना हज का ही संक्षिप्त रूप होता है. मक्का की यात्रा को उमराह कहा जाता है. अरबी भाषा में उमराह का अर्थ 'आबादी वाली जगह का दर्शन' होता है. सऊदी अरब से बाहर के यात्रियों को स्पेशल उमराह वीजा की जरूरत होती है. ये वीजा एक महीने तक मान्य रहता है. सऊदी अरब और आसपास रहने वाले लोग बिना किसी खास दस्तावेज के उमराह कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: Virat Kohli ने ठोकी फिफ्टी तो खुशी से चीख पड़ीं अनुष्का शर्मा, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: काउंटी क्रिकेट में Pujara-Rizwan का तूफान, इंग्लैंड में छाए इंडिया-पाकिस्तान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Babar Azam ने मुंडवा लिया सिर, शेयर किया न्यू लुक, क्या है वजह?