डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की शनिवार रात कार दुर्घटना में मौत हो गई. वो 46 साल के थे. यह हादसा क्वींसलैंड के टाउंसविले के पास हुआ. साइमंड्स की मौत से पूरे क्रिकेट जगत में शौक की लहर दौड़ गई. भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी साइमंड्स की मौत पर दुख जताया है. साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन उनका विवादों से भी गहरा नाता रहा है. ऐसा ही एक विवाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) से भी हुआ था. जिसे 'मंकीगेट' के नाम से जाना जाता है.

दरअसल, यह मामला 2007-08 का है, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी. ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्टों की सीरीज चल रही थी. सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया 337 रनों से जीत गया था. सीरीज का अगला मैच 6 जनवरी 2008 को सिडनी में खेला जा रहा था. एंड्रयू साइमंड्स बैटिंग कर रहे थे, तभी बॉल कर रहे हरभजन सिंह की साइमंड्स से नोक-झोंक शुरू हो गई. जिसके बाद दूसरी ओर खड़े कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) भड़क गए और हरभजन के खिलाफ अंपायर से शिकायत कर दी. 

ये भी पढ़ेंः Andrew Symonds Death: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की सड़क हादसे में मौत, शोक में डूबे प्रशंसक

मंकी कहने का लगाया आरोप
हद तो तब हो गई जब पोटिंग ने भज्जी पर स्लेजिंग का नहीं रेसिज्म का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हरभजन ने साइमंड्स को मैदान पर 'मंकी' यानी बंदर कहा है. इसके बाद हरभजन पर तीन टेस्ट मैचों का प्रतिबंध भी लग गया था. इस पर बीसीसीआई भी एक्शन में आ गई और ऑस्ट्रेलिया से दौरा बीच में छोड़कर वापस आने की धमकी दे डाली.

ये भी पढ़ेंः IPL 2022 KKR Vs SRH: हैदराबाद को 54 रनों से हराकर कोलकाता ने फिर से जिंदा की प्लेऑफ की उम्मीदें 

हरभजन पर से प्रतिबंध हटाया गया
इसके बाद ये मामला ऑस्ट्रेलिया की सिडनी कोर्ट में पहुंच गया. कोर्ट ने फैसला सुनाया कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे साबित हो सके कि भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने साइमंड्स के खिलाफ कोई रंगभेदी टिप्पणी की थी. हरभजन से पर लगे तीन टेस्ट मैच का प्रतिबंध हटा दिया गया. यह मामला आज भी 'मंकीगेट' के नाम से जाना जाता है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Australian cricketer andrew symonds monkeygate with harbhajan singh andrew symonds death in car accident
Short Title
Andrew Symonds: जब मैदान में भज्जी से भिड़ गए थे साइमंड्स, क्या था 'मंकीगेट' विव
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एंड्रयू साइमंड्स और हरभजन सिंह के बीच हुआ था विवाद (फाइल फोटो)
Caption

एंड्रयू साइमंड्स और हरभजन सिंह के बीच हुआ था विवाद (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

Andrew Symonds: जब मैदान में भज्जी से भिड़ गए थे साइमंड्स, क्या था 'मंकीगेट' विवाद